scriptIndian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 ट्रेनों का बदला रूट, सफर करने से पहले देखें नाम | Indian Railway: Passengers please pay attention! Changed route of 6 | Patrika News
रायपुर

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 ट्रेनों का बदला रूट, सफर करने से पहले देखें नाम

Indian Railway: छत्‍तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 ट्रेनों के रुट बदले गए। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल में कटनी मुरवाड़ा-बीना और उमरिया रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेललाइन जोड़ने का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। जिसके तहत 26 अगस्त से 9 सितंबर तक विभिन्न तारीखों में काम किया जाएगा।

रायपुरAug 17, 2024 / 10:35 am

चंदू निर्मलकर

Indian Railway
Indian Railway: छत्‍तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 ट्रेनों के रुट बदल दिए गए है। बता दे की पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल में कटनी मुरवाड़ा-बीना और उमरिया रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेललाइन जोड़ने का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। इस वजह से रेलवे ने छत्‍तीसगढ़ से गुजरने वाली छह ट्रेनों का रूट बदलने का फैसला किया है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत 26 अगस्त से 9 सितंबर तक विभिन्न तारीखों में काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Railway Block: संबलपुर में बड़ा ब्लॉक, छत्तीसगढ़ की कई स्पेशल ट्रेनें 7 दिनों के लिए कैंसिल, कुछ हुए रीशेड्यूल

कटनी मुरवाड़ा-बीना के बीच होगा रेललाइन जोड़ने का काम

पश्चिम मध्य रेलवे में जबलपुर रेल मंडल के कटनी मुरवाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का काम 26 अगस्त से नौ सितंबर तक अलग-अलग तारीखों में किया जाएगा। वहीं बता दे की उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का काम 24 अगस्त से पांच सितंबर तक चलेगा। इसके कारण रेलवे ने छत्‍तीसगढ़ से गुजरने वाली छह एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इन सभी ट्रेनों का ठहराव कटनी रेलवे स्टेशन में दिया जा रहा है।

जाने कहा से होकर चलेगी ट्रेनें

रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि 31 अगस्त और नौ सितंबर को ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी–कटनी-सतना-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन होकर चलेगी। वहीं आठ और 10 सितंबर को ट्रेन नंबर 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-ओहन केबिन- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी। साथ ही12 सितंबर को ट्रेन नंबर 22407 अंबिकापुर-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी-कटनी-सतना-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन होकर चलेगी और ऊधमपुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12550 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँंसी जंक्शन-ओहन केबिन-सतना- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी।
साथ ही आपको बता दे की 4 व 11 सितंबर को ट्रेन नंबर 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-ओहन केबिन-सतना-कटनी-न्यू कटनी होकर चलेगी। वही 27 अगस्त को ट्रेन नंबर 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी-न्यू कटनी होकर चलेगी। इन सभी ट्रेनों का ठहराव दो मिनट तक कटनी साउथ स्टेशन में दिया गया है।

Hindi News/ Raipur / Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 ट्रेनों का बदला रूट, सफर करने से पहले देखें नाम

ट्रेंडिंग वीडियो