इन ट्रेनों पर रहेगा असर
11 से 28 सितम्बर तक 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू, 08738
बिलासपुर-रायगढ़ मेमू और 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू व 10 से 27 सितम्बर 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू लगातार कैंसिल रहेगी। 10 से 27 सितम्बर तक ट्रेन 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 11 से 28 सितम्बर तक 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 11 से 28 सितम्बर 18109 टाटा- इतवारी एक्सप्रेस दोनों तरफ रद्द रहेगी। इसमें (Indian Railway) सबसे ज्यादा यात्री सफर करते हैं।
Indian Railway: गोंदिया-छपरा के मध्य दो फेरों के लिए छठ पूजा स्पेशल
छठ पूजा पर्व के दौरान बिहार राज्य के लोग बड़ी संख्या में सफर करते हैं। खासकर गोंदिया से लेकर दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया के यात्रियों को इस बार दो फेरों के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे ने कर दी। ट्रेन नंबर 08895/08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन वाया बिलासपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज के रास्ते चलेगी। स्पेशल
ट्रेन गोंदिया से 3 व 4 नवम्बर (Indian Railway) को चलेगी और 08896 छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन छपरा से 4 एवं 05 नवम्बर को चलेगी।
ये एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में रद्द
- – 10, 13, 17 एवं 20 सितम्बर को दरभंगा से 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और 10, 14, 17 एवं 21 सितम्बर को सिकंदराबाद से यह ट्रेन रद्द रहेगी।
- – 11 सितम्बर को संतरागाछी से 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द।
- – 12 सितम्बर को जबलपुर से 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- – 14 एवं 21 सितम्बर को संतरागाछी से 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- – 16 एवं 23 सितम्बर को पुणे से 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- – 13 एवं 20 सितम्बर को बिलासपुर से 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- – 15 एवं 22 सितम्बर को पटना से 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- – 13 एवं 20 सितम्बर हावड़ा से 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- – 15 एवं 22 सितम्बर को मुंबई से 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
Indian Railway: परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- – 10 से 22 सितम्बर, 2024 तक हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा- टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
- – 10 से 22 सितम्बर, 2024 तक मुंबई से चलने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी ।
- – 10 से 22 सितम्बर तक हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा- टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी ।
- – 10 से 22 सितम्बर तक पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी ।
- – 09, 12, 16 एवं 19 सितम्बर को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी ।
- – 11, 14, 18 एवं 21 सितम्बर को एलटीटी से चलने वाली 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।
बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें
- – 11 से 28 सितम्बर तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुडा मेमू पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी एवं बिलासपुर से ही 08862 झारसुगुडा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बनकर गोंदिया के लिए रवाना होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच रद्द रहेगी ।
- – 10, 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19 एवं 21 सितम्बर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस को बिलासपुर में ही समाप्त होगी एवं यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी ।
- – 12, 13, 14, 16, 18, 19, 20, 21 एवं 23 सितम्बर, 2024 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ के (Indian Railway) स्थान यह बिलासपुर से निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी एवं यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।