scriptनाम से ही कांप जाता है पाकिस्तान… युद्धक टैंक T-90 समेत इन सैन्य उपकरणों का रायपुर में होगा प्रदर्शन, बढ़ेगा रुझान | Indian Army: Battle tank T-90 also displayed on October 5 | Patrika News
रायपुर

नाम से ही कांप जाता है पाकिस्तान… युद्धक टैंक T-90 समेत इन सैन्य उपकरणों का रायपुर में होगा प्रदर्शन, बढ़ेगा रुझान

Military Exhibition in Raipur: यदि आप एडवांस और मॉर्डन सैन्य उपकरणों को देखने के शौकिन हैं तो ये खबर आपके लिये हैं। जी हां, रायपुर में आपको युद्धक टैंक T-90 समेत आधुनिक और उन्नत सैन्य उपकरणों को नजदीक से देखने का सुनहर अवसर मिलेगा।

रायपुरOct 01, 2024 / 11:41 am

Khyati Parihar

Indian Army
Indian Army: रायपुर राजधानी के युवाओं में देशप्रेम का जज्बा जगाने भीष्म टैंक आ रहा है। भीष्म टैंक ने वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे। इस टैंक का प्रदर्शन साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले सैन्य प्रदर्शनी में किया जाएगा। इसी तरह गोरखा रेजिमेंट द्वारा मनमोहक खुखरी नृत्य का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य युवाओं को देशसेवा के लिए प्रेरित करना है। साथ ही सेना में शामिल होने के लिए जागरूक करना है।
उल्लेखनीय है कि 5-6 अक्टूबर 2024 को सैन्य शक्ति प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सेना द्वारा युद्ध में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार, टैंक आदि आम लोगों के लिए प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सेना के जवान युद्ध कौशल भी दिखाएंगे। इसका आयोजन सेना के मध्य कमान और मध्यभारत क्षेत्र, छत्तीसगढ़-ओडिशा क्षेत्र की ओर से किया जा रहा है।

Indian Army: फौजियों के बीच वीर रस की कविताएं सुनाते सुनील जोगी

मशहूर हास्य कवि पद्मश्री सुनील जोगी सोमवार को फौजियों के बीच पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने देशभक्ति की कविताएं सुनाकर माहौल बना दिया।
Military Exhibition in Raipur

Military Exhibition in Raipur: सेना की दूसरी टोली पहुंची रायपुर

सैन्य शक्ति प्रदर्शन में शामिल होने सेना के जवानों की दूसरी टोली सोमवार को रायपुर पहुंची। इसमें 40 जवान शामिल हैं। जबलपुर एसटीसी के 40 जवानों की टोली सारनाथ एक्सप्रेस रायपुर पहुंची। रेलवे स्टेशन में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने स्वागत किया। इस दौरान जवानों ने देशभक्ति गीत गाकर आभार जताया। इस मौके पर भारतीय सेना के जवान नायक विशाल माने और नायक राजेंद्र सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ पहुंचने पर बड़ा गर्व महसूस हो रहा है। यहां पहुंचकर काफी अच्छा लगा। स्वागत के दौरान नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, आरटीओ आशीष देवांगन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

CM Vishnu Deo Sai Delhi Visit: नक्सल क्षेत्र में 29 और सुरक्षा कैंप खोलने की तैयारी, दिल्ली में बोले साय, देखें Video

सेना के प्रति बढ़ रहा रुझान

प्रदेश के युवाओं में सेना में भर्ती होने के प्रति रुझान कम रहा है। लेकिन पिछले कुछ सालों में युवा आगे आने लगे हैं। अग्निवीरों की भर्ती में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा शामिल हुए थे। करगिल युद्ध हो या अन्य लड़ाई, यहां के कई जवान शहीद हुए हैं।

सीएम ने की अपील

सीएम साय ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप सभी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें, भारतीय सेना के आन-बान-शान से करीब से परिचित हों, और अपने सैनिकों का हौसला और बुलंद करें। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने-अपने परिवार के साथ इस प्रदर्शनी के सहभागी बनें, बच्चों को साथ अवश्य (Military Exhibition in Raipur) लाएं ताकि हमारी नयी पीढ़ी अपने देश की ताकत से परिचित हो पाए, उन्हें भी सेना से जुड़कर देश सेवा करने की प्रेरणा मिले।

Hindi News / Raipur / नाम से ही कांप जाता है पाकिस्तान… युद्धक टैंक T-90 समेत इन सैन्य उपकरणों का रायपुर में होगा प्रदर्शन, बढ़ेगा रुझान

ट्रेंडिंग वीडियो