scriptछठ पूजा के लिए ट्रेनों में बढ़ी भीड़, लोकल के यात्री भी हलाकान | Increased crowds in trains for Chhath Puja local passengers | Patrika News
रायपुर

छठ पूजा के लिए ट्रेनों में बढ़ी भीड़, लोकल के यात्री भी हलाकान

ट्रेनें कम चलने के कारण लगातार यात्रियों की भीड़ बनी हुई है। रायपुर जंक्शन से होकर आने-जाने वाली गाड़ियां फुल चल रही है। यह स्थिति 30 नवंबर तक बनी हुई है।

रायपुरNov 17, 2020 / 08:11 am

Bhawna Chaudhary

Railways will run special trains on big festivals,Railways will run special trains on big festivals

Railways will run special trains on big festivals,Railways will run special trains on big festivals

रायपुर. ट्रेनें कम चलने के कारण लगातार यात्रियों की भीड़ बनी हुई है। रायपुर जंक्शन से होकर आने-जाने वाली गाड़ियां फुल चल रही है। यह स्थिति 30 नवंबर तक बनी हुई है। छठ पूजा नजदीक होने से यात्रियों के टिकट एक या फेरे के स्पेशल ट्रेन चलने और एक्स्ट्रा से ही कंफर्म हो रहे हैं। जो गाड़ियां चल रही हैं, उनमें भी लोकल के यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट लेकर सफर करना पड़ रहा है। क्योंकि रेल मंडल की सभी लोकल ट्रेनों के पहिए पिछले 8 महीने में थमे हुए हैं।

इस समय रायपुर जंक्शन से 25 जोड़ी ट्रेनें चल रही है। जबकि आमतौर पर 130 ट्रेनें चलती थी इस वजह से आने-जाने वाले चात्रियों की संख्या बढ़ने से वेटिंग सूची लंबी हुई है। त्योहार के सीजन में लोगों को उम्मीद थी कि लोकल ट्रेनें चलने लगेगी, लेकिन यह सुविधा रेलवे ने मुहैया नहीं कराया। जिन ट्रेनों को चलाया गया रायपुर से भानुप्रतापपुर और रायपुर से कोरबा के बीच उसे भी बंद कर दिया गया है। जबकि लोकल ट्रेनों के यात्री हर दिन एमएसटी से 15 सौ के करीब सफर करते रहे है।

ऐसी स्थिति में यात्रियों का टिकट तभी कंफर्म हो रहे हैं, जब गाड़ियों में एक्स्ट्रा कोच लग रहे हैं। अहमदाबाद-हावड़ा के बीव एक फेरा स्पेशलः हावड़ा-अहमदाबाद रूट पर वेटिंग सूची बढ़ने पर एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन मंगलवार को रायपुर से होकर हावड़ा जाएगी।

इसी तरह दुर्ग और पटना के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन दो फेरे के लिए चलाई जा रही है। दुर्ग से यह ट्रेन सोमवार को रवाना हुई और 17 नवंबर को भी चलेगी। इसी तरह पटना तरफ से 17 और 18 नवंबर को दुर्ग के लिए चलेगी। साउथ बिहार, सारनाथ, अमरकंटक और कोरबा-यशवंतपुर ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच लगाया जा रहा है।

Hindi News / Raipur / छठ पूजा के लिए ट्रेनों में बढ़ी भीड़, लोकल के यात्री भी हलाकान

ट्रेंडिंग वीडियो