रायपुर

फूट-फूट कर रोने लगी महिला कांग्रेस दावेदार, कहा- टिकट नहीं मिला तो दे दूंगी जान

भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता टिकट बटवारे से असंतुष्ट नजर आ रहे है। जहां एक तरफ काली माता वार्ड में पूर्व पार्षद को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर वार्ड के लोगों ने बीजेपी जिला अध्यक्ष के घर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।

रायपुरDec 05, 2019 / 04:44 pm

Karunakant Chaubey

रायपुर. निकाय चुनाव के घोषणा के बाद से ही टिकट को लेकर रार मचा हुआ है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता टिकट बटवारे से असंतुष्ट नजर आ रहे है। जहां एक तरफ काली माता वार्ड में पूर्व पार्षद को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर वार्ड के लोगों ने बीजेपी जिला अध्यक्ष के घर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।

कुलपति की रेस में राज्यसभा टीवी के पूर्व कार्यकारी निदेशक उर्मिलेश उर्मिल है सबसे आगे, जनवरी तक हो सकती है नियुक्ति

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यालय में टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ता बाहरी दावेदारों को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। यहां तक कि एक महिला दावेदार ने जान देने की धमकी तक दे दी।

दरअसल कांग्रेस भवन में दावेदार और उनके समर्थक प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे थे। इसीदौरान महामाया वार्ड से टिकट की दावेदार सोनिया यादव ने टिकट नहीं मिलने पर जान देने की धमकी दे डाली। हालांकि टिकटों के बटवारे को लेकर अभी किसी तरह की कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: 100 सिगरेट के बराबर होता है एक कॉइल, धीरे-धीरे लेता है आपकी जान

Hindi News / Raipur / फूट-फूट कर रोने लगी महिला कांग्रेस दावेदार, कहा- टिकट नहीं मिला तो दे दूंगी जान

लेटेस्ट रायपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.