उनके स्थान पर अमृत विकास तोपनो को सक्ती जिले का कलेक्टर बनाया गया है। वर्तमान में वे राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दायित्व संभाल रहे थे। इसके अलावा पाठ्यपुस्तक निगम के संचालक कुलदीप शर्मा को खाद्य एवं प्रशासन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दीपक सोनी होंगे मनरेगा आयुक्त राज्य सरकार ने दीपक सोनी को मनरेगा आयुक्त बनाया है। वर्तमान में वे खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक थे। उनके पास पंजीयक (Transfer News) सहकारी समिति का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। सोनी के पदभार ग्रहण करने के साथ ही निहारिका बारिक मनरेगा आयुक्त के प्रभार से मुक्त होंगे। उनका शेष प्रभार यथावत रहेगा।
नम्रता जैन को ग्रामीण आजीविका मिशन की जिम्मेदारी CG IAS Transfer List: राज्य सरकार ने जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटपारा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन की भी जिम्मेदारी बदल दी है। अब उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का संचालक बनाया गया है। उनके पदभार ग्रहण करने के साथ ही इस पद को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित हो जाएगा।