scriptमनीलॉन्ड्रिंग : IAS रानू साहू की जमानत खारिज, ED ने प्रॉपर्टी भी किया जब्त, इस दिन होगी अगली सुनवाई | IAS Ranu Sahu's bail rejected in money laundering case | Patrika News
रायपुर

मनीलॉन्ड्रिंग : IAS रानू साहू की जमानत खारिज, ED ने प्रॉपर्टी भी किया जब्त, इस दिन होगी अगली सुनवाई

मनीलॉन्ड्रिंग मामले में जेल भेजी गई निलंबित आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

रायपुरAug 06, 2023 / 02:58 pm

Kanakdurga jha

मनीलॉन्ड्रिंग मामले में IAS रानू साहू की जमानत खारिज, विशेष न्यायलय ने दिया आदेश, इस दिन होगी अगली सुनवाई

मनीलॉन्ड्रिंग मामले में IAS रानू साहू की जमानत खारिज, विशेष न्यायलय ने दिया आदेश, इस दिन होगी अगली सुनवाई

Money Laundering Case News : मनीलॉन्ड्रिंग मामले में जेल भेजी गई निलंबित आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बचाव पक्ष द्वारा पेश की गई दलील का जवाब देते हुए ईडी के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि मनीलॉन्ड्रिंग मामले की जांच चल रही है। इस प्रकरण में 9 आरोपियों के खिलाफ पीएमएलए एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर चालान पेश किया गया है। इस समय सभी जेल भेजे गए गए। वहीं प्रकरण की जांच के दौरान रानू साहू के ठिकानों से आपत्तिजनक दस्तावेजी साक्ष्य बरामद हुए हैं। उनकी प्रॉपर्टी भी जब्त की गई है।
यह भी पढ़ें

Train Cancelled : गोंदिया से रायगढ़, कोरबा, शहडोल सेक्सन में ब्लॉक, इतने दिनों के लिए 11 ट्रेनें हुई रद्द, देखें लिस्ट

Money Laundering Case News : रानू साहू के खिलाफ लगाए गए आरोप इस मामले में जेल भेजे गए आरोपियों से अलग नहीं हैं। जमानत दिए जाने पर वह साक्ष्य को प्रभावित कर सकती हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जमानत आवेदन खारिज करने का अनुरोध किया है। वहीं बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अनुमान के आधार पर उनकी पक्षकार पर आरोप लगाए गए हैं। 2019 के पहले खरीदे गए संपत्तियों को जब्त किया गया है। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद जमानत आवेदन को खारिज कर दिया। वहीं इसी प्रकरण में जेल भेजे गए 9 आरोपियों की अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी।
यह भी पढ़ें

Raipur Airport : यात्रियों की बढ़ी परेशानी.. बारिश ने रोका विमानों का रास्ता, चार घंटे की देरी से पहुंचेंगी इंडिगो की फ्लाइट्स

Money Laundering Case News : कोर्ट में सुनवाई के दौरान 7 आरोपी उपस्थित हुए थे। 2 अन्य की तबीयत खराब होने के कारण पेश नहीं किया गया। वहीं जेल भेजे गए दो आरोपियों के परिजनों और कोल कंपनियों को नोटिस जारी किया है। उन्हें 23 सितंबर को उपस्थिति दर्ज कराने कहा गया है।

Hindi News / Raipur / मनीलॉन्ड्रिंग : IAS रानू साहू की जमानत खारिज, ED ने प्रॉपर्टी भी किया जब्त, इस दिन होगी अगली सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो