पुलिस के मुताबिक भाठागांव के आनंदविहार कॉलोनी निवासी संजय कदम ने नीलू से करीब दो साल पहले आर्य समाज में लव मैरिज किया था। संजय मूलत: बालाघाट का रहने वाला है, लेकिन शादी के बाद से वह अपने ससुराल में ही नीलू के साथ रह रहा है। मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे वह अपने कमरे में संदिग्ध रूप से बेसुध मिला। बताया जाता है कि उसने अपने कमरे के वेंटीलेशन में चुनरी का (CG Hindi News) फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उसकी सास और पत्नी नीलू ने उसे फंदे से उतारकर ओम अस्पताल में भर्ती कराया।
दरअसल संजय की पत्नी ओम अस्पताल में एचआर के रूप में कार्यरत है। संजय की पत्नी ने पुलिस को बताया कि दोपहर में अपने पति को कॉल किया था, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद घर वाले पहुंचे, तो फंदे पर लटके मिले। पुरानीबस्ती पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
उठ रहे सवाल Raipur Crime News: संजय का कुछ माह पहले एनआईटी के सामने एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद से उनका एक हाथ कमजोर हो गया था। उनका हाथ काम नहीं करता था। इस स्थिति में उन्होंने फांसी का फंदा कैसे बना लिया और वेंटीलेशन से कैसे लटक गए? इसको लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। संजय के परिजनों का कहना है कि संजय के गले में फंदा कसने या लगाने का निशान नहीं मिला है। यह खुदकुशी नहीं, बल्कि साजिश के तहत हत्या की गई है। परिजनों का यह भी आरोप है कि संजय को उन लोगों से बात करने नहीं दिया जाता था। उनके नंबर को नीलू ने ब्लॉक कर दिया था।
मृतक की पत्नी ने पुलिस को संजय के फांसी लगाकर खुदकुशी करने की सूचना दी है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के (Raipur crime news) बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। -सुुधांशु बघेल, टीआई, पुरानीबस्ती, रायपुर