scriptड्रग्स की होम डिलीवरी, मेक्सिको से आया पार्सल, कई शहरों से गुजरा, पुलिस-एनसीबी को भनक तक नहीं लगी | home delivery of drugs Police-NCB didn't get clue raipur breaking news | Patrika News
रायपुर

ड्रग्स की होम डिलीवरी, मेक्सिको से आया पार्सल, कई शहरों से गुजरा, पुलिस-एनसीबी को भनक तक नहीं लगी

Raipur Breaking News : ड्रग्स, एमडीएमए, चरस, गांजा के बाद अब मैजिक मशरूम जैसे मादक पदार्थ भी पार्सल के जरिए युवाओं तक आसानी से पहुंच रहे हैं।

रायपुरMay 30, 2023 / 12:00 pm

Rajesh Lahoti

ड्रग्स की होम डिलीवरी, मेक्सिको से आया पार्सल, कई शहरों से गुजरा, पुलिस-एनसीबी को भनक तक नहीं लगी

ड्रग्स की होम डिलीवरी, मेक्सिको से आया पार्सल, कई शहरों से गुजरा, पुलिस-एनसीबी को भनक तक नहीं लगी

Raipur Breaking News : राजधानी में ड्रग्स की घर पहुंच सेवा ने कई युवकों को नशेड़ी बना दिया है। ड्रग्स, एमडीएमए, चरस, गांजा के बाद अब मैजिक मशरूम जैसे मादक पदार्थ भी पार्सल के जरिए युवाओं तक आसानी से पहुंच रहे हैं। इससे वे घर में ही इसका सेवन कर रहे हैं। पूरा माल रजिस्टर्ड डाक या कोरियर के जरिए भेजा जा रहा है। (Raipur News Update) तेलीबांधा इलाके में 26 वर्षीय यश सच्चर के घर मैक्सिको से मादक पदार्थ रजिस्टर्ड डाक के जरिए पहुंच रहा था।
रविवार को यश मां ने बेटे के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। इससे पहले दिसंबर 2022 में देवेंद्र नगर इलाके में संदीप चंद्राकर और उसकी प्रेमिका के पास भी दिल्ली से कोरियर के जरिए ड्रग्स पहुंचा था। इसे वे गोवा भेजने की तैयारी में थे। (Raipur News Today) इस बीच एनसीबी ने उन्हें पकड़ लिया था। शेष ञ्च पेज ११
यह भी पढ़ें

राजनितिक दल बना रोजगार का अवसर , सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने BJP कर रही कंपनी हायर


नहीं टूट रहा नेटवर्क

शहर में कोरियर या रजिस्टर्ड डाक के जरिए मादक पदार्थ घर पहुंचाने वालों का नेटवर्क काफी मजबूत है। ड्रग्स माफिया इसे दूसरे शहरों से संचालित कर रहे हैं। इस नेटवर्क को पुलिस और एनसीबी की टीम तोड़ नहीं पा रही है। (Raipur News in Hindi) इस वजह से यह कारोबार तेजी से बढ़ा है। इसकी एक वजह यह भी कि डाकघर या कोरियर एजेंसी में संदिग्ध पार्सलों की जांच नहीं हो पाती है।
यह भी पढ़ें

आकाशीय बिजली की चपेट में आए मां-बेटे , अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक की मौत, देखें VIDEO

मैक्सिको से आया पार्सल कई शहरों से गुजरा, किसी को भनक नहीं

यश के घर पहुंचे रजिस्टर्ड पार्सल में मैक्सिको का टिकट लगा है। वहां से पार्सल भारत आने के बाद कई शहरों के डाकघरों से होते हुए रायपुर मेन डाकघर पहुंचा। (CG Raipur Breaking News) इसके बाद तेलीबांधा इलाके के उपडाकघर में आया है। इस दौरान पार्सल में मादक पदार्थ होने की जानकारी किसी को नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें

एक ही रात नक्सलियों का तांडव, 8 फड़ों में रखें तेन्दूपत्तों की बोरियों को किया आग के हवाले


मैजिक मशरूम पहली बार

रायपुर में ड्रग्स, गांजा, हेरोइन, चरस सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आ चुका है, लेकिन मैजिक मशरूम पहली बार बरामद हुआ है। यह खास तरह का मादक पदार्थ है, जिसे नशे के लिए इस्तेमाल करते हैं। (CG Breaking News) यह मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में ही मिलता है। वहां भी इसे दूसरे देशों के ड्रग्स माफिया उपलब्ध कराते हैं।
यह भी पढ़ें

दिल्ली से लौटने के बाद CM बघेल का BJP पर हमला कहा – भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, तो जाति जनगणना जरूरी

जांच करेगी पुलिस

यश के पास मैक्सिको से पार्सल के जरिए ड्रग्स आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। (Raipur News) पार्सल को ट्रैक किया जाएगा। इस संबंध में डाकघर विभाग को नोटिस जारी की जाएगी। साथ ही पुलिस नशामुक्ति केंद्र में भर्ती यश से भी पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें

कृषि विश्वविद्यालय की 2 हजार से ज्यादा सीटों पर होगा एडमिशन, परीक्षा जुलाई में

ओडिशा से देशभर में पहुंच रहे गांजे को रोकने के लिए नाकेबंदी

डी आरआई की टीम ओडिशा से देशभर में पहुंच रहे गांजा तस्करी के कॉरिडोर की नाकेबांदी करेगी। छत्तीसगढ़ के सीमांत इलाकों से लेकर अभनपुर, गरियाबंद, महासमुंद और जगदलपुर में मुखबिरों को तैनात किया जाएगा। (Raipur News Today) उनकी मदद से इनपुट जुटाने के साथ ही ओडिशा की डीआरआई टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। ताकि सड़क के रास्ते देशभर के महानगरों तक पहुंच रहे गांजे के परिवहन को रोका जा सके। कोर्ट में 3000 प्रकरण : राज्य के विभिन्न कोर्ट में इस समय करीब 3000 प्रकरणों की सुनवाई चल रही है, (CG Breaking News) इसमें सबसे ज्यादा रायपुर के विशेष एनडीपीएस कोर्ट में 450 मामले शामिल है।
यह भी पढ़ें

हसदेव नदी में इस हालत में मिली युवती की लाश, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका

कार में घूमकर बेचते थे नशे की गोलियां, नाबालिग सहित 7 पकड़े गए

नशे की गोलियां बेचने वालों के रसूख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो कार में घूम-घूमकर गोलियां बेचते थे। पुलिस ने पूरे गिरोह को पकड़ लिया है। इसमें एक नाबालिग भी शामिल था। पुलिस के मुताबिक सेजबहार के गुलशन वाटिका के पीछे कुछ लोग नशे की गोलियां बेच रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर एक अपचारी बालक सहित धनीराम सोनवानी उर्फ बंटी, संजय विश्वकर्मा,(CG News Update) विवेक वर्मा, मोहम्मद शाहिद, आशीष मार्को उर्फ लक्की मार्को और जाफर अली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो कार और 1520 निट्रावेट-10 और अल्प्राजोलम टेबलेट जब्त किया गया है। आरोपियों से 5 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में जानकारी मिल कि पूरा माल ओडिशा से मंगाया गया था।

Hindi News / Raipur / ड्रग्स की होम डिलीवरी, मेक्सिको से आया पार्सल, कई शहरों से गुजरा, पुलिस-एनसीबी को भनक तक नहीं लगी

ट्रेंडिंग वीडियो