scriptHoliday: 14, 15, 17 व 23 नवंबर को छुट्टी, स्कूल समेत बंद रहेंगे बैंक व दफ्तर, जानिए वजह? | Holiday: Public holiday on 14, 15, 17 and 23 November | Patrika News
रायपुर

Holiday: 14, 15, 17 व 23 नवंबर को छुट्टी, स्कूल समेत बंद रहेंगे बैंक व दफ्तर, जानिए वजह?

Public Holiday: एक बार फिर स्कूली बच्चों व सरकारी कर्मचारियों की मौज होने वाली है। आगामी 4 दिनों तक स्कूल, बैंक व दफ्तर बंद रहेंगे। तो आइए यहां जानते है किस-किस दिन रहेगी छुटियां….

रायपुरNov 14, 2024 / 01:21 pm

Khyati Parihar

Holiday, Public Holiday, Bank Holiday, School Holiday, Patrika, Khytai Parihar
Holiday: नवंबर के शुरुआती दिनों में कई खास दिन और त्योहार के कारण स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बैंकों की छुट्टियां रही है। हालांकि, छुट्टियों का सिलसिला इस महीने बरकरार रहेगा। अगले 4 दिनों तक स्कूल, बैंक व दफ्तर बंद रहने वाले है। बता दें कि यह छुट्टी 14, 15, 17 व 23 तारीख को रहेगी। यदि आप छुट्टियों में कई घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है। आइए जानते हैं क्यों रहेगी छुट्टी…

14 नवंबर को छुट्टी है या नहीं?

बाल दिवस हर साल 14 नवंबर 2024 को मनाया जाता है। बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मनाया जाता है। यह दिन खास तौर पर बच्चों के लिए होता है, जिसमें उनकी खुशियों, उनके अधिकारों और उनके उज्ज्वल भविष्य को बढ़ाने के लिए जागरूकता फैलाई जाती है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सुरक्षित, खुशहाल और शिक्षा से भरपूर जीवन देने की दिशा में काम करना है। बाल दिवस के अवसर पर स्कूलों में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जहां बच्चों के अधिकारों और शिक्षा पर चर्चा की जाती है, और उन्हें प्रेरित किया जाता है।
बाल दिवस विशेष रूप से स्कूलों और शैक्षिक संस्थानों में मनाया जाता है, जहां बच्चों के लिए स्पेशल क्लासेस और अवार्ड्स दिए जाते हैं। वहीं कुछ स्कूलों में फुल डे मस्ती होती है तो कुछ में हाफ डे क्लासेस लगती हैं। वहीं, कई स्कूलों में इस अवसर पर छुट्टी दे दी जाती है। इसके साथ ही स्कूली बच्चों की मौज होने वाली है।
Public Holiday In Chhattisgarh

बैंक में नहीं रहेगी छुट्टी

बल दिवस बच्चों के लिए बहुत खास है, लेकिन RBI की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, 14 नवंबर को बाल दिवस पर किसी भी राज्य में छुट्टी नहीं होती है, और यह कामकाजी दिन (Public Holiday) होता है। इस दिन बैंक खुले रहेंगे, और बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी।
यह भी पढ़ें

Holiday: 12, 13, 14 व 15 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, इस कारण बंद रहेंगे स्कूल, बैंक व दफ्तर

Public Holiday: 15 नवंबर को क्यों रहेगी छुट्टी?

सिखों के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को छुट्टी रहेगी। इस दिन प्रदेश के स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे।15 नवंबर को हिन्दूं के महापर्वों में से एक कार्तिक पूर्णिमा भी है। बता दें कि गुरु नानक जयंती हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा के (Public Holiday) दिन मनाई जाती है।

जानिए क्यों मनाई जाती है गुरु नानक जयंती

गुरु नानक जयंती एक महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहार है, जो सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को गुरु नानक प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व सिख समुदाय के लोगों के लिए सबसे बड़ा उत्सव है। इस साल गुरु नानक जी की 555वीं जयंती है।
गुरु नानक देव जी के जीवन और उपदेशों का पालन करने के लिए इस दिन बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से आयोजन होते हैं। इस दिन के साथ कार्तिक पूर्णिमा भी जुड़ी होती है, जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक माह का 15वां चंद्र दिवस होता है। सिख बहुल राज्यों में इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन गुरुद्वारों में विशेष पूजा-अर्चना होती है, नगर कीर्तन आयोजित होते हैं, और सिख समुदाय के लोग धार्मिक सेवा में शामिल होते हैं।

17 नवंबर को कहां रहेगी छुट्टी?

17 नवंबर को रविवार है और इस दिन साप्ताहिक छुट्टी रहती है। प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और ज्यादातर दफ्तर समेत बाजार बंद रहते हैं।

Holiday: 23 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक

23 तारीख महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे। यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो आप इस दिन से पहले अपना (Holiday) काम करवा लें।

Hindi News / Raipur / Holiday: 14, 15, 17 व 23 नवंबर को छुट्टी, स्कूल समेत बंद रहेंगे बैंक व दफ्तर, जानिए वजह?

ट्रेंडिंग वीडियो