शव लेकर बनारस जा रही स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, घने कोहरे की वजह से हादसा
विधानसभा में ध्यानाकर्षण के जरिए भाजपा विधायक राजेश मूणत ने इस मुद्दे को उठाया। इसके जवाब में डिप्टी सीएम साव ने कहा, एमआईसी में राजश्री सद्भावना समिति को सामुदायिक भवन हस्तांतरित करने संकल्प पारित किया गया। आयुक्त की ओर से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। इस पर विधायक ने कहा, गरीबों का घर पर सत्ता के प्रभाव का दुरुपयोग कर कब्जा किया गया है। संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई हो। इस पर डिप्टी सीएम ने जांच की घोषणा की। विधायक चंद्राकर ने जांच की समय-सीमा तय करने की मांग उठाई। डिप्टी सीएम ने तीन महीने में जांच पूरी करने की बात कहीं।
शादीशुदा युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, मिला 20 साल का सश्रम कारावास
विपक्ष ने किया बचाव इस मामले में विपक्षी सदस्य भी आक्रामक नजर आए। ध्यानाकर्षण की शुरुआत में ही नेता प्रतिपक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा, आप निर्णय लें कि सब ज्यूडिस मामला विधानसभा में आ सकता है या नहीं। आसंदी से व्यवस्था के बाद ध्यानाकर्षण शुरू हुआ। चर्चा के दौरान विपक्ष के विधायकों ने आरोप लगाया कि बदले की भावना से काम किया जा रहा है। द्वारिकाधीश यादव ने कहा, रायपुर नगर निगम के 200 सामुदायिक भवनों का संचालन समिति के जरिए किया जाता है। सिर्फ एक पर कार्रवाई क्यों हो रही है।