scriptहलषष्ठी व्रत कल: संतान की लंबी उम्र के लिए माताएं रखेंगी निर्जला व्रत, पढ़ें इसकी पूजा विधि | Halsasthi Vrat: Nirjala vrat for children know puja vidhi and timing | Patrika News
रायपुर

हलषष्ठी व्रत कल: संतान की लंबी उम्र के लिए माताएं रखेंगी निर्जला व्रत, पढ़ें इसकी पूजा विधि

बच्चों की सुख-समृद्धि और लंबी उम्र के लिए माताओं के द्वारा रखा जाने वाला व्रत हलषष्ठी कल 9 अगस्त को मनाया जाएगा।

रायपुरAug 08, 2020 / 12:10 pm

Bhawna Chaudhary

हलषष्ठी व्रत कल: संतान की लंबी उम्र के लिए माताएं रखेंगी निर्जला व्रत, पढ़ें इसकी पूजा विधि

हलषष्ठी व्रत कल: संतान की लंबी उम्र के लिए माताएं रखेंगी निर्जला व्रत, पढ़ें इसकी पूजा विधि

रायपुर. बच्चों की सुख-समृद्धि और लंबी उम्र के लिए माताओं के द्वारा रखा जाने वाला व्रत हलषष्ठी कल 9 अगस्त को मनाया जाएगा। पहले माताएं दिनभर निर्जला व्रत रखकर शाम को मंदिर परिसर में सगरी बनाकर उसके चारों तरफ बैठकर भगवान शिव और माता पार्वती की कथा सुनकर पूजा करती थी। मंदिरों के पुरोहित कथा सुनाते थे। लेकिन, इस बार पूजा पर भी संशय बना हुआ है। प्राचीन महामाया मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला और प्राचीन बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित महेश पांडेय ने जिला प्रशासन से स्पष्ट गाइडलाइन मंदिरों के लिए जारी करने की मांग की है।

उनका कहना है कि भक्तों के लिए शनिवार को तीन से पांच पुजारी जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे।कृष्ण जन्माष्टमी के दो दिन पहले यह त्यौहार भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन माताएं अपने संतान की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखकर घरों में कुंआ बनाकर पूजा करती हैं।

Hindi News / Raipur / हलषष्ठी व्रत कल: संतान की लंबी उम्र के लिए माताएं रखेंगी निर्जला व्रत, पढ़ें इसकी पूजा विधि

ट्रेंडिंग वीडियो