‘उनका जीवन-दर्शन नई पीढ़ियों को मानवता का संदेश देता है’
गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता भगवानू नायक ने प्रदेशवासियों को 18 दिसंबर के अवसर पर महान संत बाबा गुरु घासीदास जयंती की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा, भारत भूमि में अनेक संत महात्माओं ने जन्म लिया है। उनमें से एक बाबा गुरु घासीदास है जो मानव जाति के लिए प्रेरणा स्रोत है। बाबा गुरु घासीदास के विचार आज भी प्रासंगिक है, उन्होंने सामाजिक समानता और समरसता का मनखे मनखे एक समान का जो संदेश दिया था। उससे समाज में नई जागृति आई। भगवानू नायक ने कहा, राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी ने अपने जीवन काल में बाबा के संदेश को जन जन तक पहुंचाया। अब उनसे प्रेरणा लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के हजारों लाखों कार्यकर्ता बाबा गुरु घासीदास के विचार को घर घर पहुंचाने का काम करेंगे।
खमतराई में आज से 2 दिन तक उत्सव
इधर, खमतराई में सतनामी समाज रविवार से दो दिवसीय उत्सव मनाएगा। समाज के अध्यक्ष सुरेश लहरे और सचिव गोविंद सोनवानी ने बताया कि रविवार सुबह 5 बजे इलाके में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 7 से 10 बजे तक मंगल भजन गाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रविवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय मुख्य अतिथि रहेंगे। अध्यक्षता केपी खंडे करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में जेआर सोनी, पार्षद गोदावरी गज्जू साहू, एल्डरमैन रवि राव और सत्यनाम सेवा संघ के अध्यक्ष राजमहंत सुंदर लाल लहरे शामिल होंगे।