scriptकुकिंग कॉम्पिटिशन में गूंजन और रोशनी ने दिखाया अपना हुनर, इन डिश को बनाकर की जीत हासिल | Gunjan or Roshni winner in cooking competition 2023 Raipur News | Patrika News
रायपुर

कुकिंग कॉम्पिटिशन में गूंजन और रोशनी ने दिखाया अपना हुनर, इन डिश को बनाकर की जीत हासिल

Raipur Cooking Competition : कुकिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना और टाइटल जीतना भला किस महिला को पसंद नहीं होगा। इन दिनों शहर में कुकिंग एग्जीबिशन और कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है।
 

रायपुरJul 27, 2023 / 12:13 pm

Khyati Parihar

Gunjan and Roshni winner in cooking competition

कुकिंग कॉम्पिटिशन में गूंजन और रोशनी ने दिखाया अपना हुनर

Cooking Competition In Raipur: रायपुर। कुकिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना और टाइटल जीतना भला किस महिला को पसंद नहीं होगा। इन दिनों शहर में कुकिंग एग्जीबिशन और कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में डॉ. सारिका श्रीवास्तव ने ऑनलाइन कुकिंग प्रतियोगिता रखी। रायपुर की गूंजन ने सावन स्पेशल ग्रीन डाइट पकौड़े बनाकर प्रथम स्थान (Raipur News) प्राप्त किया। प्रोटीन इडली बनाकर रोशनी श्रीवास्तव ने सेकंड प्राइज जीता। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों में पौष्टिक आहार के प्रति जागरुकता लाना था।
यह भी पढ़ें

कारगिल विजय दिवस पर अमर जवानों को किया गया नमन

विनर्स को भेजेंगे स्पेशल गिफ्ट

हरियाणा रोहतक से शीतल ने सत्ती का साग बनाकर भेजा। सपना ने हैल्दी पालक व्हील, शिल्पी ने ग्रीन टिक्की, सारिका वर्मा ने ग्रीन इडली और मोनिका (cooking competition) ने हैल्दी स्टफ मुंग चीला बनाया। इसी तरह शोभा ने ग्रीन जूस व स्प्राउट, शारदा ने जवे के नमकीन, श्रद्धा ने हैल्दी इडली बनाई। विजेताओं को ऑनलाइन स्पेशल गिफ्ट भेजे जाएंगे। सभी प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।

Hindi News / Raipur / कुकिंग कॉम्पिटिशन में गूंजन और रोशनी ने दिखाया अपना हुनर, इन डिश को बनाकर की जीत हासिल

ट्रेंडिंग वीडियो