CG News: डांस भी करती है जलपरी
फिश टनल में जलपरी को देखने के लिए दर्शकों को 100 रुपय देना होगा। जलपरी के साथ-साथ अलग-अलग प्रजातियों के मछलियों का भी दीदार लोग कर रहे हैं। मुकेश ने यह भी बताया कि यह जलपरी वाटर टनल में सिर्फ मछलियों जैसी तैरती नहीं है बल्कि अलग-अलग गानों पर डांस भी करती हैं। जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है कि रायपुर में पहली बार अंडरवाटर फिश टनल में जलपरी अपना नृत्य दिख रही है तो लोग सुनकर पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन शाम 5 से लेकर रात 10 बजे तक मेले का आयोजन किया गया है। इस मेला में खान-पान से लेकर अलग-अलग झूला लगाया गया है। हर 30 सेकंड में आती हैं बाहर
जलपरी की भेष में रहने वाली फिलिपिंस से फ्रेंसेस जॉय बताती हैं कि यहां काम करने में काफी मजा आ रहा है। पानी में काम करना स्ट्रगल से कम नहीं है। पानी में प्रेशर हाई रहता है, साथ ही ऑक्सीजन की कमी होती है और करतब दिखाने के लिए ऑक्सीजन की खपत भी अधिक होती है। हर 30 सेकंड में सांस लेने के लिए बाहर आना पड़ता है। एक जलपरी की शिट 30 मिनट रखी गई है। पानी को हीटर से गर्म किया जा रहा है ताकि आर्टिस्ट को ठंड से बचाया जा सके।