GST Raid in Chhattisgarh: ढाई करोड़ रुपए की चोरी का खुलासा
इस दौरान तलाशी में आवासीय प्लॉट फ्लैट, विला, आवासीय प्रोजेक्ट्स के साथ ही आयरन स्टील, कोयला ट्रेडिंग, होटल एवं रेस्तरां का कारोबार करने की जानकारी मिली। इन सभी का संचालन कारोबारी के द्वारा एक ही जीएसटीएन (GSTIN) से संचालित किए जा रहे थे। तलाशी के दौरान पता चला कि कंपनी द्वारा लेखा पुस्तकों में प्रोजेक्टवार हिसाब-किताब नहीं रखा जा रहा था।
छापेमारी के बाद तीन दिनों तक चली जांच के बाद अधिकारियों की टीम सर्वर तथा दस्तावेजों को जब्त कर अपने साथ ले गई। इसकी प्रारम्भिक जांच में करीब ढाई करोड़ रु. की कर चोरी पकड़ी गई है, जिसकी वसूली संबंधित फ़र्म से की जाएगी।