इस वजह से जारी हुई नोटिस इन्हें वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 की अवधि में अवैध मदिरा (नॉन ड्यूटी पेड मदिरा) निकालने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन पर (Liquor scam 2023) आरोप है कि शराब कंपनियों ने शुल्क व अन्य करों का भुगतान किए बिना बड़ी मात्रा में शराब निकाली और नकली होलोग्राम लगाकर बेचा। अवैध लाभ कमाने के लिए आबकारी अधिकारियों-कर्मचारियों का सहयोग लिया।
इन शराब कंपनियों को नोटिस – मेसर्स वेलकम डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम- छेरकाबांधा, जिला बिलासपुर। – मेसर्स भाटिया वाइन मर्चेन्ट प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम-धूमा, जिला मुंगेली – मेसर्स छत्तीसगढ़ डिस्टलरी लिमिटेड, ग्राम खपरी, कुम्हारी।
इन आबकारी अफसरों को नोटिस – आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी बिलासपुर – सहायक आयुक्त विकास कुमार गोस्वामी बलौदाबाजार-भाटापारा। – जिला आबकारी अधिकारी इकबाल अहमद खान रायपुर – जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार सिंह, सीएसएमसीएल पार्ट-2 दुर्ग।