इसमें रायपुरा में पटवारी हल्का क्रमांक 104 खसरा नंबर 362/29 रकबा 0.074 हेक्टेयर बताया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी के दो कार्यालय लालपुर स्थित प्रोगेसिव प्वाइंट में है। उनकी भी नीलामी की जानी है। इस तरह तकरीबन दो करोड़ की संपत्ति नीलामी के लिए बताई जा रही है। बता दें कि उक्त कंपनी से ठगे गए 1600 आवेदन पहुंचे हैं। गोल्ड की इंफ्रावेंचर चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर ने लुभावनी स्कीम देकर करोड़ों रुपए निवेश कराकर कार्यालय बंद कर फरार हो गए था। कंपनी का कार्यालय पहले रायपुरा में था। इसके बाद लालपुर स्थानांतरित हो गया। कंपनी का मालिक संजय धर बडग़ईया का अभी जेल में होना बताया जा रहा है।
फिर से बीएन गोल्ड की संपत्ति के लिए होगी प्रक्रिया
बीएन गोल्ड रियल स्टेट एलाइड लिमिटेड की टिकरापारा 4326 वर्गफीट भूमि, बहुमंजिला एमएम शॉपिंग सेंटर में ऑफिस, तेलीबांधा व्यावसायिक परिसर, ग्राम तरपोंगी में संपत्ति समेत अन्य चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर नीलामी करने की प्रक्रिया जल्द की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर जिले में 3900 से अधिक ऐसे पीडि़त हैं, जिन्हें कंपनी ने चपत लगाई है। उक्त कंपनी की संपत्ति की निलामी की प्रक्रिया पहले भी की गई थी, लेकिन आवेदक नहीं आए थे।
रायपुर एसडीएम देवेंद्र पटेल ने कहा, संपत्ति के मूल्य आंकलन की प्रक्रिया पूरी जो चुकी है। जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। जिन लोगों के आवेदन मिले हैं उनके धन वापसी की प्र्रक्रिया की जाएगी।