scriptरायपुर का बस स्टैंड बना नशेड़ियों का अड्डा.. दिल्ली तक पहुंच रहा छत्तीसगढ़ से गांजा, लाखों की कीमत जब्त | Ganja from Chhattisgarh is reaching Delhi, | Patrika News
रायपुर

रायपुर का बस स्टैंड बना नशेड़ियों का अड्डा.. दिल्ली तक पहुंच रहा छत्तीसगढ़ से गांजा, लाखों की कीमत जब्त

Crime Alerts : ओडिशा का गांजा तस्करी के जरिए मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब पहुंच रहा है। रायपुर का नया बस स्टैंड गांजा तस्करों का बड़ा अड्डा बन गया है। आरोपी यात्री बस के जरिए गांजा लेकर रायपुर पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

रायपुरDec 07, 2023 / 08:48 am

Kanakdurga jha

ganja.jpg
Crime Alerts In Chhattisgarh : ओडिशा का गांजा तस्करी के जरिए मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब पहुंच रहा है। रायपुर का नया बस स्टैंड गांजा तस्करों का बड़ा अड्डा बन गया है। मंगलवार की रात दो और गांजा तस्कर पकड़े गए। दोनों बिहार के रहने वाले हैं और ओडिशा से गांजा लाकर हरियाणा जाने वाले थे। इस बीच पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी यात्री बस के जरिए गांजा लेकर रायपुर पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। इससे पहले भी कई गांजा तस्कर बस स्टैंड में पकड़े जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें

Train Cancelled : 7 हजार से ज्यादा टिकट कैंसिल… निज़ामुद्दीन, गोंडवाना समेत कई बड़ी ट्रेनें रद्द, फटाफट देखें लिस्ट




पुलिस के मुताबिक भाठागांव बस स्टैंड पर दो युवक संदिग्ध रूप से घूम रहे थे। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़ लिया। दोनों ने अपना नाम जितेंद्र कुमार चौधरी और सचिन कुमार ढाडी बताया। पुलिस ने दोनों के बैग की तलाशी ली, तो उसमें कुल 17 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 18 हजार रुपए बताई गई है। दोनों आरोपी मूलत: बिहार के रहने वाले हैं। कुछ समय से हरियाणा में रह रहे हैं। गांजा भी हरियाणा ले जा रहे थे।
यह भी पढ़ें

Crime Alerts : रायपुर में बेखौफ हुए गुंडे ! आधी रात बंदूक लेकर फैक्ट्री में की लूटपाट, लाखों का सामान लेकर फरार



बस से पहुंच रहा गांजा

ओडिशा और जगलपुर रूट से आने वाली कई यात्री बसों के जरिए गांजा तस्करी चल रही है। बस से आने वाले संदिग्ध यात्रियों की जांच नहीं होती। इसके अलावा बस में बिना यात्री के आने वाले पार्सलों की भी जांच नहीं होती। इस कारण यात्रीबस के जरिए गांजा तस्करी ज्यादा हो रही है। हालांकि ट्रेनों और रोड के रास्ते भी बड़े पैमाने पर गांजा रायपुर पहुंचता है। इसके बाद अन्य राज्यों के अलावा लोकल स्तर पर भी खपत हो रही है।
लोकल तस्कर नहीं पकड़े जा रहे है

कुछ माह पूर्व मंदिरहसौद पुलिस ने गांजा तस्करी के दो बड़े मामलों का खुलासा किया था। दोनों मामलों में स्थानीय गांजा तस्करों के नेटवर्क से जुड़े कुछ लोगों का नाम आया था। उन्हें पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है। बताया जाता है कि इस गिरोह का इससे पहले भी कई बार नाम सामने आ चुका है।

Hindi News/ Raipur / रायपुर का बस स्टैंड बना नशेड़ियों का अड्डा.. दिल्ली तक पहुंच रहा छत्तीसगढ़ से गांजा, लाखों की कीमत जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो