scriptGanesh Utsav 2024: गणेश चतुर्थी की तैयारी… बप्पा की प्रतिमा को अनोखे अंदाज में किया जा रहा तैयार, ओडिशा तक है डिमांड | Ganesh Utsav 2024: Demand for Bappa idols from Chhattisgarh reaches Odisha | Patrika News
रायपुर

Ganesh Utsav 2024: गणेश चतुर्थी की तैयारी… बप्पा की प्रतिमा को अनोखे अंदाज में किया जा रहा तैयार, ओडिशा तक है डिमांड

Ganesh Utsav 2024: प्रदेश समेत पूरे देश में गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। एक तरफ शासन-प्रशासन गणेश उत्सव को लेकर गाइडलाइन जारी कर रहे हैं, वहीं मूर्तिकार गणेश की मूर्ति तैयार करने में जुटे हैं।

रायपुरSep 01, 2024 / 09:24 am

Khyati Parihar

Ganesh Utsav 2024

Ganesh Utsav 2024

Ganesh Utsav 2024: @ दिनेश यदु। छत्तीसगढ़ में गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार प्रदेश में करीब 50 से 60 हजार गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है। रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर सहित अन्य जिलों में लगभग 1500 मूर्तिकार इन प्रतिमाओं का निर्माण कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

मूर्तिकार विपिन भगत ने बताया कि हाल के वर्षों में ऑनलाइन बिक्री का भी चलन बढ़ा है। मूर्तिकार और कलाकार अपने उत्पादों को सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के जरिए बेच रहे हैं, जिससे उनकी पहुंच दूसरे राज्यों और शहरों तक हो रही है।
Ganesh Utsav 2024:
इस वर्ष प्रतिमाओं के पर्यावरण संबंधित डिजाइन, आकार और सजावट में काफी विविधता देखने को मिल रही है। गणेश की पारंपरिक मुद्राओं के साथ-साथ आधुनिक स्टाइल की प्रतिमाएं भी तैयार की गई हैं। कारीगरों ने भगवान गणेश को विभिन्न रूपों में दर्शाया है, जैसे बैठे, खड़े, ध्यान में लीन, और अन्य अनोखे स्वरूपों में। ये प्रतिमाएं अपने आकर्षक रंगों और सजावट के कारण खरीदारों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रही हैं। छत्तीसगढ़ के कारीगरों का हुनर देशभर में पहचान बना रहा है। अब तो गणेश प्रतिमाएं दूसरे राज्यों जैसे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, और ओडिशा में भी भेजी जाती हैं, जहां इनकी खूब मांग रहती है।
यह भी पढ़ें

Ganesh Utsav 2024 : इस बार एआई अवतार में दर्शन देंगे भगवान गणेश, एआई से जेनरेट फोटो लेकर मूर्तिकारों के पास पहुँच रही समितियाँ…

रोजगार का बड़ा माध्यम

मूर्तिकार चित्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवानंद साहू ने बताया कि प्रतिमा निर्माण के कार्य में लगभग 15 से 20 हजार लोगों को सीधा रोजगार मिल रहा है। इनमें मूर्तिकारों के साथ-साथ रंगकारी, सजावट, परिवहन और बिक्री से जुड़े लोग भी शामिल हैं। यह कार्य मुख्य रूप से जुलाई में शुरू होता है और सितंबर में गणेश चतुर्थी के दौरान अपने चरम पर पहुंचता है। इस समय के दौरान कारीगर दिन-रात मेहनत कर प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे रहते हैं। वर्तमान में प्रदेश में करीब 15 सौ मूर्तिकार हैं, जो अपने परिवार के साथ-साथ लोगों के साथ मिलकर कार्य कर रहे है।
Ganesh Utsav 2024:

Ganesh Utsav 2024: नई और आकर्षक प्रतिमाओं की मांग

मूर्तिकार परम यादव ने कहा कि हर वर्ष गणेशोत्सव में लोगों की अपेक्षाओं को देखते हुए वे नई और आकर्षक प्रतिमाओं का निर्माण करते हैं। इस बार भी कारीगरों ने खास डिजाइन और रंग-बिरंगी प्रतिमाओं का निर्माण किया है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। गणेश प्रतिमाओं की मांग में भी इजाफा हुआ है, जिससे मूर्तिकारों को अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। खास बात यह है कि इस बार अधिकतर मूर्तियां पर्यावरण के अनुकूल शुद्ध मिट्टी से बनाई जा रही हैं, ताकि जल प्रदूषण को कम किया जा सके।

Ganesh Utsav 2024: बाजारों में बढ़ी रौनक

रायपुरा के मूतिकार राशि यादव व सुरेश प्रजापति ने बताया कि बाजारों में गणेश प्रतिमाओं की बिक्री जोरों पर है। शहर के प्रमुख बाजारों के साथ-साथ छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों में भी इनकी मांग बनी हुई है। छोटे आकार की मूर्तियों की कीमत 500 रुपए से शुरू होकर बड़ी प्रतिमाएं 20 हजार से लाखो रुपए तक बिक रही हैं। बड़ी और विशेष मूर्तियों के लिए प्री-बुकिंग का चलन बढ़ रहा है।
Ganesh Utsav 2024

Hindi News / Raipur / Ganesh Utsav 2024: गणेश चतुर्थी की तैयारी… बप्पा की प्रतिमा को अनोखे अंदाज में किया जा रहा तैयार, ओडिशा तक है डिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो