रायपुर

Friendship day 2022 : दोस्ती के दिन को खास बनाने के लिए अपने फ्रेंड्स को भेजें ये मैसेज

Friendship day 2022: आज फ्रेंडशिप डे है और आप भी चाहते होंगे कि दोस्तों को मैसेज भेजें तो नीचे कुछ ऐसे ही मैसेज दिए हैं. उनको आप व्हाट्सएप पर फारवर्ड कर सकते हैं.

रायपुरAug 07, 2022 / 03:02 pm

Sakshi Dewangan

Friendship Day 2020 Messages

Friendship day 2022:रायपुर. कई देशों की तरह भारत में अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है और आप जानते हैं कि दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो मिलता नहीं है, बल्कि बनाया जाता है और साथ ही साथ फ्रेंडशिप एक ऐसा रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता. आप तो जानते हैं कि जिंदगी में कुछ दोस्त बहुत ही खास होते हैं और उनके साथ जब दोस्ती शुरू होती है तो वह जिंदगी खत्म होने के साथ ही खत्म होती है तो आज फ्रेंडशिप डे है और आप भी चाहते होंगे कि दोस्तों को मैसेज भेजें तो नीचे कुछ ऐसे ही मैसेज दिए हैं. उनको आप व्हाट्सएप पर फारवर्ड कर सकते हैं.

1.यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है
Happy Friendship Day 2022

2.दोस्ती कोई खोज नहीं होती
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
क्योंकि पलकें आंखों पर कभी बोझ नहीं होती
Happy Friendship Day 2022

3.दोस्ती गजब की चीज होती है
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है
जिनको मिलता है जिंदगी में दोस्त का साथ
समझ लो कि जन्नत उनके बिल्कुल करीब होती है
Happy Friendship Day 2022

4.इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है
इश्क मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पुरी जिंदगी पर दोस्ती पर
मेरा इश्क भी कुर्बान है
Happy Friendship Day 2022

5.दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है
Happy Friendship Day 2022

6.खुशबू में अहसास होता है
दोस्ती का रिश्ता कुछ खास होता है
हर बात जुबां से कहना मुमकिन नहीं
इसलिए तो दोस्ती का नाम विश्वास होता है
Happy Friendship Day 2022

 

7.ज़िंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट है दोस्ती
और मैंने इसे पाया है,Happy Friendship Day 2022

8.बेवजह है तभी तो दोस्ती है
वजह होती तो व्यापार होता.
Happy Friendship Day 2022

9.सबसे बड़ा गिफ्ट किसी दुकान में नहीं मिलता,
न ही किसी पेड़ के नीचे, बल्कि ये सच्चे दोस्तों के दिलों में है मिलता.
Happy Friendship Day 2022

10.अगर साथ, तेरा रहा ए ज़िंदगी!
तो अपने दोस्तों से कुछ
इस कदर निभाऊंगा बंदगी,
फिर भले ही छोड़ दें वो मेरा हाथ,
पर मैं न छोडूंगा कभी उनका साथ,
चाहे गलती से ही क्यों न कर लें मुझे याद.
(नितेश गौतम)

11.शाम के चंद लम्हें हम साथ बिताते हैं
आपके साथ होते हैं तो हम दिल से मुस्कराते हैं
Happy Friendship Day 2022

12.दोस्ती ही एकमात्र सीमेंट है
जो दुनिया को हमेशा जोड़कर रखेगी.
Happy Friendship Day 2022

13.एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है
वो उन ढेर सारे मित्रों से कहीं ज्यादा कीमती है
जो सिर्फ आपकी मुस्कान को जानते हैं.
Happy Friendship Day 2022

14.मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
गम को बांट लेते हैं दोस्त.
खून से नहीं जुड़ा होता है ये रिश्ता
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त.

Hindi News / Raipur / Friendship day 2022 : दोस्ती के दिन को खास बनाने के लिए अपने फ्रेंड्स को भेजें ये मैसेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.