Festive Season 2024: कोलकाता फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रोजाना औसतन 7 हजार और सप्ताह में 49000 यात्रियों का आवागमन हो रहा है।
(Festive Season 2024) ट्रैवल्स एसोसिएशन फेडरेशन ऑफ इंडिया (टाफी) के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष रमन जादवामी ने बताया कि आगामी दिनों में नवरात्रि, दशहरा और दीपावली के दौरान यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी। नवरात्रि को देखते हुए अभी से कोलकाता फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू हो गई है।
सुबह और शाम को दो फ्लाइटों का संचालन
Festive Season 2024: बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस द्वारा कोलकाता-रायपुर के बीच सुबह और शाम को दो फ्लाइटों का संचालन किया जाता है। रायपुर से दिल्ली के लिए 6, मुंबई के लिए 4, हैदराबाद के लिए 3 और अन्य शहरों के लिए रोजाना 1 से 2 फ्लाइटों का संचालन किया जाता है। इसमें दिल्ली के लिए विस्तारा की एक और अन्य शहरों के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट उड़ान भरती है।
बताया जाता है कि ट्रैवल्स संचालकों और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग पर जयपुर, पटना, राजकोट, विशाखापट्टनम सहित अन्य शहरों के लिए लाइट शुरू करने की तैयारी चल रही है।
(Festive Season 2024) विमानन कंपनियों के अधिकारी यात्रियों की संया और एयरक्राफ्ट मिलते ही उक्त शहरों के लिए नई फ्लाइट शुरू कर सकते हैं।