राम रहीम के बाद अब देश के इस बड़े बाबा ने युवती को बनाया हवस का शिकार पुलिस ने बताया कि पीडि़त युवती को अब आश्रम ले जाया जाएगा। जहां उससे 7 अगस्त की घटना के बाद स्टेशन छोडऩे वाले शिष्य की शिनाख्त करवाएंगे। बिलासपुर पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया है और कपड़े को अलवर भेजा है। युवती के बयान यदि रिपोर्ट के मुताबिक सही पाए गए तो बाबा की गिरफ्तारी तय होगी। घटना के बाद पुलिस ने फलाहारी बाबा के कमरे को सील कर दिया है।
रेपिस्ट बाबा फलाहारी का ऐसा रसूख, पीएम से लेकर कई राज्यों के सीएम तक हैं मुरीद आश्रम के कैमरे खराबआश्रम में लगे 16 सीसीटीवी कैमरे करीब डेढ़ माह से खराब पड़े हैं। पूछताछ में आश्रम के कर्मचारियों ने बताया कि कैमरों की हार्डडिस्क खराब हो गई थी।
क्या है मामलापीडि़ता ने बाबा फलाहार को लेकर बिलासपुर पुलिस को बयान दिया है कि उसका परिवार लंबे समय से बाबा का भक्त है। उसका बचपन से ही बाबा के यहां आना जाना है। बाबा ने उसे बचपन में गोद में खिलाया है लेकिन अब उसके साथ ही दरिंदगी की है। युवती का कहना है कि जुलाई 2017 में कॉलेज से 3 हजार रुपए छत्रवृत्ति मिली थी। उसने परिजनों को राशि मिलने की जानकारी दी थी। परिजनों ने उसे
जयपुर के पास स्थित अलवर में फलाहारी बाबा के आश्रम में राशि चढ़ाने के लिए कहा था।
ये हैं छत्तीसगढ़ के गेड़ी वाले बाबा, 75 वर्ष की उम्र में भी युवा जैसा जोश युवती 7 अगस्त
रक्षाबंधन के दिन जयपुर से अलवर पहुंची थी। उसने फलाहारी बाबा के मुलाकात कर आश्रम में 3 हजार रुपए चढ़ावा चढ़ा दिया था। फलाहारी बाबा ने युवती को चन्द्रग्रहण होने का हवाला देकर उसे आश्रम में रूकने और दूसरे दिन जयपुर जाने की बात की थी। युवती आश्रम में रूक गई थी।
शाम करीब 7 बजे फलाहारी बाबा ने उसे परिजनों का हालचाल पूछने के लिए अपने कमरे में बुलवाया था। फलाहारी बाबा ने चन्द्रग्रहण का हवाला देते हुए अपने शिष्यों को नहाने के लिए भेज दिया था। बाबा ने युवती से परिवार के सदस्यों का हालचाल पूछते हुए कमरे का दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया था।