scriptयौन शोषण के आरोपी फलाहारी बाबा की जल्द होगी गिरफ्तारी, पीडि़ता का हुआ मेडिकल टेस्ट | Falahari Baba will be arrested soon after sexual assault | Patrika News
रायपुर

यौन शोषण के आरोपी फलाहारी बाबा की जल्द होगी गिरफ्तारी, पीडि़ता का हुआ मेडिकल टेस्ट

पीडि़ता का बयान यदि रिपोर्ट के मुताबिक सही पाए गए तो फलाहारी बाबा की गिरफ्तारी तय होगी। घटना के बाद पुलिस ने बाबा के कमरे को सील कर दिया है।

रायपुरSep 21, 2017 / 11:41 pm

Ashish Gupta

falahari baba
रायपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी एक विधि छात्रा से यौन शोषण के मामले में फलाहारी बाबा की गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस में रिपोर्ट के बाद गुरुवार को पीडि़ता अपने परिजनों के साथ अलवर पहुंची और पुलिस में 161 के बयान दर्ज कराए। उधर, आरोप लगने के बाद से फलाहारी बाबा अस्पताल में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें
राम रहीम के बाद अब देश के इस बड़े बाबा ने युवती को बनाया हवस का शिकार

पुलिस ने बताया कि पीडि़त युवती को अब आश्रम ले जाया जाएगा। जहां उससे 7 अगस्त की घटना के बाद स्टेशन छोडऩे वाले शिष्य की शिनाख्त करवाएंगे। बिलासपुर पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया है और कपड़े को अलवर भेजा है। युवती के बयान यदि रिपोर्ट के मुताबिक सही पाए गए तो बाबा की गिरफ्तारी तय होगी। घटना के बाद पुलिस ने फलाहारी बाबा के कमरे को सील कर दिया है।
यह भी पढ़ें
रेपिस्ट बाबा फलाहारी का ऐसा रसूख, पीएम से लेकर कई राज्यों के सीएम तक हैं मुरीद

आश्रम के कैमरे खराब
आश्रम में लगे 16 सीसीटीवी कैमरे करीब डेढ़ माह से खराब पड़े हैं। पूछताछ में आश्रम के कर्मचारियों ने बताया कि कैमरों की हार्डडिस्क खराब हो गई थी।

क्या है मामला
पीडि़ता ने बाबा फलाहार को लेकर बिलासपुर पुलिस को बयान दिया है कि उसका परिवार लंबे समय से बाबा का भक्त है। उसका बचपन से ही बाबा के यहां आना जाना है। बाबा ने उसे बचपन में गोद में खिलाया है लेकिन अब उसके साथ ही दरिंदगी की है। युवती का कहना है कि जुलाई 2017 में कॉलेज से 3 हजार रुपए छत्रवृत्ति मिली थी। उसने परिजनों को राशि मिलने की जानकारी दी थी। परिजनों ने उसे जयपुर के पास स्थित अलवर में फलाहारी बाबा के आश्रम में राशि चढ़ाने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें
ये हैं छत्तीसगढ़ के गेड़ी वाले बाबा, 75 वर्ष की उम्र में भी युवा जैसा जोश

युवती 7 अगस्त रक्षाबंधन के दिन जयपुर से अलवर पहुंची थी। उसने फलाहारी बाबा के मुलाकात कर आश्रम में 3 हजार रुपए चढ़ावा चढ़ा दिया था। फलाहारी बाबा ने युवती को चन्द्रग्रहण होने का हवाला देकर उसे आश्रम में रूकने और दूसरे दिन जयपुर जाने की बात की थी। युवती आश्रम में रूक गई थी।
शाम करीब 7 बजे फलाहारी बाबा ने उसे परिजनों का हालचाल पूछने के लिए अपने कमरे में बुलवाया था। फलाहारी बाबा ने चन्द्रग्रहण का हवाला देते हुए अपने शिष्यों को नहाने के लिए भेज दिया था। बाबा ने युवती से परिवार के सदस्यों का हालचाल पूछते हुए कमरे का दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया था।

Hindi News / Raipur / यौन शोषण के आरोपी फलाहारी बाबा की जल्द होगी गिरफ्तारी, पीडि़ता का हुआ मेडिकल टेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो