रायपुर

नकली इलेक्ट्रानिक आइटम भी खप रहे मार्केट में, जिम्मेदार नहीं निकलते जांच करने

– नकली मोबाइल चार्जर, बैटरी, पॉवर बैंक भी हो चुके हैं बरामद- प्रशासन की कोई भी टीम नहीं करती जांच

रायपुरOct 31, 2020 / 11:25 pm

Ashish Gupta

रायपुर. शहर में ब्रांडेड के नाम पर नकली डेली नीड्स के प्रोडक्ट के अलावा इलेक्ट्रानिक्स आइटम भी बिक रहे हैं। ब्रांडेड इलेक्ट्रानिक्स आइटम के नाम पर नकली और लोकल स्तर पर असेंबल सामान बेचे जा रहे हैं। इसकी जांच करने के लिए प्रशासन की कोई भी एजेंसी करने नहीं जाती है। उपभोक्ता ब्रांडेड सामान की कीमत में नकली सामान खरीद रहे हैं। कई बार नकली मोबाइल, चार्जर, बैटरी, पॉवर बैंक, इयरफोन, पेनड्राइव जैसी चीजें बरामद हो चुकी हैं। इसके बाद भी इसकी निगरानी के लिए पुलिस या प्रशासन की जिम्मेदार टीम मैदान में नहीं उतरती।

दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ के 3.5 लाख कर्मचारियों को मिल सकता है 7वें वेतनमान का एरियर्स

त्योहार में बढ़ेगी खपत
त्योहार के सीजन में मार्केट में बड़ी मात्रा में नकली इलेक्ट्रानिक्स आइटम खपाए जाएंगे। ब्रांडेड कंपनियों के अधिकारियों के मुताबिक त्योहार के सीजन में लोकल स्तर पर नकली आइटम काफी तैयार होते हैं। और इसे ऑफर के नाम पर खपाते हैं। असली और नकली इलेक्ट्रानिक्स आइटम में अंतर करना आमलोगों के लिए मुश्किल होता है। इस कारण इसकी पहचान नहीं हो पाती है।

खुलेआम बेचते हैं कोई रोक नहीं
रविभवन, लालगंगा जैसे बड़े मार्केट में भी कई दुकानदार खुलेआम लोकल और ब्रांडेड के नाम से माल बेचते हैं। मोबाइल एसेसीरिज हो या कोई अन्य इलेक्ट्रानिक सामान हो, उसमें दो तरह सामान रखते हैं। ब्रांडेड और लोकल। कई ब्रांडेड आइटम में लेबल तो कंपनी के होते हैं, लेकिन उसका उपयोग करने के बाद पता चलता है कि वह नकली आइटम है।

वोटिंग से 48 घंटे पहले उपचुनाव का बढ़ा रोमांच, कांग्रेस को हराने BJP ने इस पार्टी ने मिलाया हाथ

सड़क किनारे सज गए बाजार
शहर के प्रमुख सड़कों के किनारे फुटपाथ कई दुकानें खुल गई हैं, जिनमें ब्रांडेड कंपनियों के नाम से मोबाइल एसेसिरीज बेची जा रही है। सस्ता होने के कारण लोग इसकी जमकर खरीदी कर रहे हैं, लेकिन इसकी गारंटी नहीं होती और न ही कोई बिल दिया जाता है।

कार्रवाई आगे नहीं बढ़ती
पुलिस ने कई बार नकली मोबाइल, चार्जर, बैटरी, पॉवर बैंक सहित मोबाइल एसेसीरिज को पकड़ा है, लेकिन कार्रवाई आगे नहीं बढ़ती है। केवल जिसके पास सामान मिलता है, उसके खिलाफ कार्रवाई होती है। इसके बाद उसके आगे नहीं बढ़ती है।

Hindi News / Raipur / नकली इलेक्ट्रानिक आइटम भी खप रहे मार्केट में, जिम्मेदार नहीं निकलते जांच करने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.