मल्टीलेवल पार्किंग में तीन चार्जिंग प्वाइंट (Charging point) होने से न्यूनतम दर पर एक ही समय में एक साथ 03 वाहनों की चार्जिंग की सुविधा मिल रही है। किफायती व पर्यावरण संरक्षण (Economical and environmental protection) की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर के 04 स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाए गए है। चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) में एक साथ 03 चार पहिया वाहनों के चार्जिंग की सुविधा है, जहां पर 45 मिनट से भी कम समय में वाहन की फुल चार्जिंग की व्यवस्था है। इन चार्जिंग स्टेशन की कैपेसिटी 142 किलोवाट है। सभी फास्ट एवं एसी चार्जर है।
नगर निगम द्वारा इंडियन आयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) के साथ मिलकर शहर में 10 नए चार्जिंग नेटवर्क (Charging Network) की तैयारी भी की जा चुकी है, जिसके तहत सुभाष स्टेडियम, रायपुर स्मार्ट सिटी ऑफिस परिसर, जवाहर बाजार पार्किंग परिसर, लक्ष्मी कपड़ा मार्केट पंडरी, सेंट्रल लाइब्रेरी के पास, जोन 10 कार्यालय, एलआईसी हाउसिंग शंकर नगर, अनुपम नगर गार्डन, गांधी उद्यान पार्किंग और आमानाका के पास चार्जिंग स्टेशन तैयार हो रहे हैं, जिसकी सुविधा भी इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को शीघ्र मिलेगी।
जयस्तंभ चौक मल्टीलेवल पार्किंग, आईएसबीटी परिसर एवं नगर निगम मुख्यालय में भी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन संचालित है। सभी स्टेशनों पर 3 गन वाले चार्जर स्थापित किए गए हैं। चार्जिंग स्टेशन पर वाहन मालिक से प्रति यूनिट 18 रुपए का शुल्क निर्धारित है।