scriptLok Sabha Election 2024: बीजेपी ने कहा – कांग्रेस की भाषा पाकिस्तान, खालिस्तान जैसी | Election 2024: BJP says Congress adopting Pakistan, Khalistan tone | Patrika News
रायपुर

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने कहा – कांग्रेस की भाषा पाकिस्तान, खालिस्तान जैसी

CG Lok sabha election: कांग्रेस नेताओं के बयान पूरे देश के सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस पकिस्तानी और खालिस्तानियों जैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

रायपुरApr 12, 2024 / 10:56 am

Shrishti Singh

modi_rahul.jpg

Lok sabha election 2024: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की जा रही बयानबाजी को सजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की चुप्पी बता रही है कि इन विवादित बयानों को उनकी मौन सहमति और शह मिली हुई है। कांग्रेस नेताओं के बयान पूरे देश के सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस पकिस्तानी और खालिस्तानियों जैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

बड़ी सफलता: नक्सलियों को पैसा, हथियार सप्लाई करने वाला कूरियर पकड़ाया

शर्मा ने इंगित किया की कैसे उत्तर प्रदेश के इमरान मसूद ने ‘मोदी की बोटी बोटी कर देंगे’ कहा और मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने ‘मोदी का मारना होगा’ कहा। शर्मा ने कहा कि कैसे जेएनयू में मोदी के खिलाफ नारे लगाए गए और पंजाब में मोदी को घेर कर मार डालने की साजिश रची गई थी। शर्मा बोले – पंजाब में मोदी बाल बाल बचे। खालिस्तानियों की रैली में भी ‘मर जा मोदी मर जा मोदी’ के नारे लगते रहे हैं। नक्सली कांग्रेस को वोट देने के लिए लोगों को डरा धमका रहे हैं। आखिर क्या मामला है कि कांग्रेस के बयान न केवल पाकिस्तान, खालिस्तानी बल्कि नक्सलियों के जैसे हो रहे है। ये सभी एक ही भाषा बोल रहे हैं।

शर्मा ने कहा कि कवासी लखमा द्वारा चुनावी सभा में लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तोड़कर मोदी के लिए ‘मरेगा’ जैसे शब्दों का उपयोग कर बयान दिया गया। शर्मा बोले – बस्तर में कवासी लखमा युवाओं को उकसा रहे हैं कि वे पुलिस कर्मियों को तीर कमान से मारे। कवासी वैसे भी झीरम समेत अनेक मामलों में संदिग्ध रहे हैं। झीरम का सबूत भूपेश बघेल भी अपनी जेब में होने का बात करते रहे हैं, जबकि आज तक उन्होंने साक्ष्य दिए नहीं। इससे पहले राजनांदगांव में भूपेश बघेल की नामांकन रैली में नेता प्रतिपक्ष चरण दास मंहत ने कहा लाठी से मोदी का सिर फोड़ दें, ऐसा सांसद चहिए। महंत ने ये भी कहा था कि शिव डहरिया केवल गाली दे सकते हैं मोदी को, जबकि भूपेश बघेल सर फोड़ सकते हैं। मोदी को परेशान कर के चीन भेज देना चाहिए।

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: CM विष्णु बोले – जिसके ऊपर 508 करोड़ लेने का आरोप, उसे कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी

कांग्रेस के नक्सलियों से संबंध के बारे में शर्मा ने कहा कि कैसे हाल ही में गिरफ्तार हुए मोहला मानपुर के माओवादी सूरजू टेकाम ने कांग्रेस विधायक की उपस्थिति में मंच से यह धमकी दी थी कि भाजपा के लिए वोट मांगने आने वालों को काट देना चाहिए। बाद में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या भी हुई। क्या यह सभी कांग्रेस प्रायोजित नहीं है?

Hindi News / Raipur / Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने कहा – कांग्रेस की भाषा पाकिस्तान, खालिस्तान जैसी

ट्रेंडिंग वीडियो