प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटों पर स्टे राउंड के तहत शुक्रवार को प्रवेश का अंतिम दिन है। इसके बाद यदि सीटें खाली रहती हैं, वह शैक्षणिक सत्र 2022-23 में लैप्स हो जाएगी। जानकारी के अनुसार चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने स्टे राउंड में पीजी सीटों पर प्रवेश के लिए मेरिट के आधार पर 375 लोगों की सूची जारी है जबकि सरकारी और निजी कॉलेजों में क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल को मिलाकर कुल 96 सीटें खाली हैं, जिसमें मेरिट के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। सरकारी में 40 और निजी मेडिकल कॉलेजों में 56 सीटें खाली हैं। सबसे ज्यादा करीब 85 प्रतिशत सीटें नॉन क्लीनिकल की खाली है। जबकि, क्लीनिकल की 15 प्रतिशत खाली हैं।
बताया जाता है कि स्टे राउंड में क्लीनिकल की सीटें तो भर जाएंगी, लेकिन नॉन क्लीनिकल की सीटें 50 से 60 प्रतिशत सीटें खाली रहने का अनुमान है, क्योंकि पीजी में नॉन क्लीनिकल की सीटों पर प्रवेश के लिए बच्चें रुचि नहीं दिखाते हैं।