यह भी पढ़ें: COVID Cases in CG: 27 जिलों में जीरो डेथ, बस्तर संभाग में खतरा कायम
अगर, टीका नहीं लगा तो दोबारा शेड्यूलिंग करनी होगी, हो सकता है तब मनपसंद केंद्र न मिले। वहीं जिन्हें कोविशील्ड या कोवैक्सीन का सेकंड डोज 6, 7 और 8 जून को लगना है तो वे भी चिंतित हैं। वैक्सीन की कमी के चलते लोगों को समस्या होगी। अधिकारियों का मानना है कि 1 लाख से अधिक टीकाकरण का जो रिदम बना हुआ था, उसके ब्रेक होने से जिस लक्ष्य को लेकर टीकाकरण कर रहे थे वह समय पर पूरा नहीं हो सकेगा।यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाएं भी अब ले सकेंगी कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी
रायपुर जिला प्रशासन ने जारी की अपील
जिन व्यक्तियों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन सभी व्यक्तियों से अपील की जाती है कि वह कोविड19 वैक्सीन के लिए कोविन पोर्टल में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। 8 जुलाई को वैक्सीन उपलब्ध होना संभावित है। वैक्सीन उपलब्ध होने पर पूर्व से रजिस्ट्रेशन करा चुके व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
आज से लगेगी स्पूतनिक
एनएचएमएमआई हॉस्पिटल में मंगलवार से स्पूतनिक वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। अस्पताल पीआरओ रवि भगत ने बताया कि 1200 डोज मिले हैं, जबकि रजिस्ट्रेशन इससे अधिक हो गया है और वैक्सीन का मांगपत्र कंपनी को भेजा गया है। एक डोज की कीमत 1150 रुपए है, इसका 25 दिन बाद दूसरा डोज लगता है।