scriptडॉक्टर पति ही निकला हत्यारा….DNA रिपोर्ट में हुआ फर्दाफाश, पत्नी के नाखून में फंसे मिले थे आरोपी के टिशू | Doctor husband had killed his own wife, revealed in DNA report Raipur | Patrika News
रायपुर

डॉक्टर पति ही निकला हत्यारा….DNA रिपोर्ट में हुआ फर्दाफाश, पत्नी के नाखून में फंसे मिले थे आरोपी के टिशू

Raipur Crime News: कहते हैं अपराध करने वाला कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है, जरूरत होती है उसे सही ढंग से तलाशने की। गुढ़ियारी में साल भर पहले एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले में भी यही हुआ।

रायपुरAug 04, 2023 / 12:27 pm

Khyati Parihar

Doctor husband had killed his own wife, revealed in DNA report

डॉक्टर पति ही निकला हत्यारा

CG Crime News: रायपुर। कहते हैं अपराध करने वाला कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है, जरूरत होती है उसे सही ढंग से तलाशने की। गुढ़ियारी में साल भर पहले एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले में भी यही हुआ। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की सूझबूझ और पुलिस की तहकीकात के चलते मर्डर का खुलासा हो सका।
दरअसल महिला की मौत को उनका पति खुदकुशी साबित कर रहा था। लेकिन महिला के नाखून में फंसे टिश्यू और खून के कण की डीएनए रिपोर्ट ने पूरा मामला (CG Crime News) उलट दिया। डॉक्टर पति ने ही महिला की गला दबाकर हत्या की थी। छीनाझपटी के दौरान मृतका के नाखून में उसके पति के शरीर का मांस-खून का छोटा टुकड़ा फंस गया था।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या, पत्नी और बच्चों को बारी-बारी से उतारा मौत के घाट

ऐसे सुलझी मर्डर की गुत्थी

पंचनामा के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आंबेडकर अस्पताल भेज दिया था। पोस्टमार्टम के दौरान सहायक प्राध्यापक डॉक्टर नागेंद्र सिंह सोनवानी को मृतका के नाखून में छोटे-छोटे मांस के कुछ टुकड़े और खून जमे हुए मिले। डॉक्टर सोनवानी ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने पुलिस वालों से घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद महिला के नाखून में मिले टिश्यू और ब्लड की सैंपलिंग करके डीएनए जांच के लिए भिजवाया।
दूसरी ओर पुलिस ने भी शक के आधार पर मृतिका के पति लक्ष्मी सागर शाह के ब्लड सैंपल लेकर डीएनए जांच के लिए भेजा। डीएनए जांच रिपोर्ट कुछ दिन पहले पुलिस को मिली। इसमें महिला के नाखून में मिले टिश्यू और लक्ष्मी सागर की डीएनए रिपोर्ट मैच हो गए। दोनों सैंपल में एक ही डीएनए पाया गया। इससे साबित हो गया कि लक्ष्मी सागर ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है। गुरुवार को (Raipur crime news) पुलिस ने लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें

गर्भवती बेटी व प्रेमी की सुन ली सारी बातें, आग बबूला होकर पिता ने प्रेमी संग उतारा मौत के घाट…ऐसा हुआ खुलासा

संदेह था, लेकिन साक्ष्य नहीं

25 जून 2022 को जनता कॉलोनी निवासी 29 वर्षीया देवशाह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। उनका शव पलंग पर पड़ा था। पति लक्ष्मी सागर शाह का कहना था कि उसकी पत्नी ने खुदकुशी की है। पुलिस ने उससे कई एंगल से पूछताछ की, लेकिन साक्ष्य के अभाव में ज्यादा सख्ती नहीं कर (Crime News) सकी। इसके बाद पति को छोड़ दिया गया।
आरोपी बीएएमएस डॉक्टर

गुढ़ियारी टीआई अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि महिला की मौत प्रारंभ से ही संदिग्ध थी। प्रारंभिक जांच के दौरान ही महिला का पति पूछताछ में कई विरोधाभाषी बयान दे रहा था। इसके अलावा उसके गले में खरोंच के निशान भी मिले थे, लेकिन ठोस साक्ष्य नहीं मिल पा रहा था। इस कारण आरोपी लक्ष्मी सागर की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद उसे (CG Hindi News) गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार किया। उसका कहना है कि घर में पत्नी से अक्सर झगड़ा होते रहता था। इसके चलते उसकी हत्या कर दी। आरोपी बीएएमएस डॉक्टर है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Raipur / डॉक्टर पति ही निकला हत्यारा….DNA रिपोर्ट में हुआ फर्दाफाश, पत्नी के नाखून में फंसे मिले थे आरोपी के टिशू

ट्रेंडिंग वीडियो