scriptबड़ी खुशखबरी ! डीकेएस में क्रिटिकल केयर में डीएम की पढ़ाई होगी शुरू, छात्रों की मिली यह सुविधाएं | DM studies in critical care will start in DKS Raipur News | Patrika News
रायपुर

बड़ी खुशखबरी ! डीकेएस में क्रिटिकल केयर में डीएम की पढ़ाई होगी शुरू, छात्रों की मिली यह सुविधाएं

Raipur News: दाऊ कल्याण सिंह पीजी इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में न्यूरो सर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी सुपर स्पेश्यालिटी कोर्स में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

रायपुरNov 21, 2023 / 01:02 pm

Khyati Parihar

DM studies in critical care will start in DKS Raipur News

बड़ी खुशखबरी ! डीकेएस में क्रिटिकल केयर में डीएम की पढ़ाई होगी शुरू, छात्रों की मिली यह सुविधाएं

रायपुर। Chhattisgarh News: दाऊ कल्याण सिंह पीजी इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में न्यूरो सर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी सुपर स्पेश्यालिटी कोर्स में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यही नहीं क्रिटिकल केयर में डीएम एनीस्थिसिया व न्यूरोलॉजी में डीएम की डिग्री करने की योजना है। इसके लिए नेशनल मेडिकल कमीशन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। सीटें बढ़ने से प्रदेश में ज्यादा सुपर स्पेश्यालिटी डॉक्टर बनेंगे। डीकेएस प्रदेश का पहला संस्थान है, जहां एमसीएच डिग्री की पढ़ाई हो रही है।
वर्तमान में न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी व पीडियाट्रिक सर्जरी में एमसीएच की डिग्री की पढ़ाई हो रही है। न्यूरो सर्जरी में एमसीएच की पढ़ाई पिछले चार साल से हो रही है। एक बैच पास होकर निकल चुकी है। ऐसे में वहां सीटों की संख्या बढ़ने की संभावना है। यहां 10 के आसपास फैकल्टी है। ऐसे में सीटों की संख्या बढ़ाने में काेई परेशानी नहीं आएगी। कोर्स शुरू होने के तीन साल बाद कोर्स का रिव्यू होता है। इस हिसाब से एनएमसी सीटें बढ़ाती हैं। क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ बनने के लिए डीएम न्यूरो एनीस्थीसिया में कोर्स शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

पेट्रोल-डीजल की महंगाई से लोगों को मिलेगी राहत, राजधानी में शुरू हुआ पहले CNG पंप…जानें इसका लाभ

प्रदेश के किसी सरकारी अस्पताल में एकमात्र डॉक्टर डीकेएस में सेवाएं दे रहे हैं। डीएम की डिग्री शुरू होने के बाद छात्रों की संख्या बढ़ेगी। प्रबंधन के अनुसार शुरुआत में 3 सीटों के लिए एनएमसी को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। प्रस्ताव भेजने के बाद एनएमसी की टीम निरीक्षण के लिए इंस्टीट्यूट आएगी। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले साल से क्रिटिकल केयर में डीएम की डिग्री शुरू हो जाएगी।
शुरू हो गया फैलोशिप कोर्स

डीकेएस में फैलोशिप कोर्स शुरू हो गया है। जिन विभागों में ये कोर्स शुरू होगा, इनमें न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, एनीस्थीसिया, पीडियाट्रिक सर्जरी, यूरोलॉजी, क्रिटिकल केयर व दूसरे विभाग शामिल हैं। फैलोशिप कोर्स एक साल का रहता है। इस कोर्स को करने के बाद डॉक्टरों की डिग्री में अतिरिक्त योग्यता जुड़ जाती है।

Hindi News / Raipur / बड़ी खुशखबरी ! डीकेएस में क्रिटिकल केयर में डीएम की पढ़ाई होगी शुरू, छात्रों की मिली यह सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो