scriptDiwali 2024: ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में आया बड़ा उछाल, दीपावली से पहले 500 करोड़ से ज्यादा के 27009 वाहन की हुई बिक्री | Diwali 2024: Big boom in automobile sector, 27009 | Patrika News
रायपुर

Diwali 2024: ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में आया बड़ा उछाल, दीपावली से पहले 500 करोड़ से ज्यादा के 27009 वाहन की हुई बिक्री

Diwali 2024: रायपुर प्रदेश में दिवाली त्योहार के पहले ही ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में बूम की स्थिति देखने को मिली। मात्र 9 दिन में नवरात्रि के दौरान 3 से 12 अक्टूबर के बीच करीब 500 करोड़ रुपए के 27009 वाहनों की बिक्री हुई।

रायपुरOct 15, 2024 / 10:17 am

Shradha Jaiswal

CG NEWS
Diwali 2024: छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश में दिवाली त्योहार के पहले ही ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में बूम की स्थिति देखने को मिली। मात्र 9 दिन में नवरात्रि के दौरान 3 से 12 अक्टूबर के बीच करीब 500 करोड़ रुपए के 27009 वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, इसी अवधि में पिछले साल नवरात्रि के दौरान 15 से 24 अक्टूबर 2023 के दौरान 24558 वाहनों की बिक्री हुई थी। लेकिन, इस साल 9.98 फीसदी का ग्रोथ हुआ है।
यह भी पढ़ें

Automobile Sector: जनवरी में रेकॉर्ड 57810 वाहनों की हुई बिक्री

Diwali 2024: ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में 9.98 फीसदी का ग्रोथ

Diwali 2024: वाहनों की बिक्री से ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में जमकर धन बरसने से कारोबारी भी उत्साहित है। उनका कहना है कि वाहनों की डिमांड को देखते हुए दिवाली के दौरान 1000 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए ऑटोमोबाइल डीलरों द्वारा वाहन कंपनियों को पहले ही बुकिंग ऑर्डर भेज दिया गया है।
Diwali 2024: साथ ही जल्दी ही इसकी डिलिवरी करने कहा गया है। बता दें कि गणेशोत्सव के दौरान भी वाहनों की बिक्री पिछले साल की अपेक्षा इस बार 2155 ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई। बता दें कि गणेश उत्सव के दौरान 2024 में 3522 और 2023 के दौरान 3421 वाहन बिके थे।
automobile

Diwali 2024: इलेक्ट्रीक वाहन की डिमांड भी ज्यादा

दोपहिया के साथ कार की डिमांड : इस साल दोपहिया और कार से साथ ही इलेक्ट्रीक वाहन की डिमांड भी पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा रही है। इस साल रेकॉर्ड 21038 दोपहिया, 2906 कार और 1497 अन्य वाहन भी शामिल हैं। डीलरों का कहना है कि नए मॉडलों को लांच करने और विभिन्न वैरायटी के कलर, आकर्षक स्कीम सहित आसान फाइनेंस सुुविधा के चलते ही वाहनों की बिक्री बढ़ी है। वाहन खरीदने के लिए पहुंचे किसी भी ग्राहक को खाली हाथ नहीं लौटने दिया गया। उनकी डिमांड के अनुसार ही वाहन उपलब्ध कराया गया।
यह भी पढ़ें

CG Automobile News: कभी देखा न सुना, इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने से खाते में आएंगे पैसे

फैक्ट फाइल

दोपहिया 21038

कार 2906

मालवाहक 953

ट्रेलर 313

ई रिक्शा 302

अन्य वाहन 1497

रायपुर से सबसे ज्यादा बिक्री

प्रदेश में रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 5227 वाहनों की बिक्री हुई। इसमें 4911 दोपहिया, 774 कार, 251 मालवाहक और अन्य वाहन शामिल हैं। रायपुर आरटीओ आशीष देवांगन ने बताया कि रायपुर जिले में ऑटोमोबाइल सेक्टर का 12 करोड़ 79 लाख 25540 रुपए का कारोबार हुआ है। इससे विभाग को 67 लाख 91450 रुपए का राजस्व मिला है। बता दें कि इस साल कैश वैन की बिक्री और पिछले साल अग्निशमन वाहन की बिक्री का खाता तक नहीं खुला।

सेक्टर में आया ग्रोथ

पिछले साल की अपेक्षा इस बार नवरात्र के दौरान ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में 9.98 फीसदी का ग्रोथ आया है। अब धनतेरस और दिवाली के दौरान इसमें और इजाफा होने की उम्मीद है।

Hindi News / Raipur / Diwali 2024: ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में आया बड़ा उछाल, दीपावली से पहले 500 करोड़ से ज्यादा के 27009 वाहन की हुई बिक्री

ट्रेंडिंग वीडियो