scriptChhattisgarh to Ayodhya Road: चंद घंटे में छत्तीसगढ़ से अयोध्या पहुंच जाएंगे यात्री, जल्द ही बनेगी सीधी रोड | direct road to chhattisgarh to ayodhya | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh to Ayodhya Road: चंद घंटे में छत्तीसगढ़ से अयोध्या पहुंच जाएंगे यात्री, जल्द ही बनेगी सीधी रोड

Chhattisgarh CM Meets Nitin Gadkari: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ से सीधे अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी बढ़ाने प्रस्ताव रखा।

रायपुरJul 19, 2024 / 11:51 am

Kanakdurga jha

CM Vishnu Deo Sai Meets Nitin Gadkari: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मुलाकात की। बैठक में राज्य में चल रही सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों में व अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने राज्य में सड़क परिवहन को और अधिक सुलभ व सुविधाजनक बनाने के लिए नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा। इस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री ने रायपुर में नवंबर में होने वाले इंडियन रोड कांग्रेस का 83 वां वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री को आमंत्रण भी दिया।
chhattisgarh to ayodhya road
यहाँ एक चार्ट है जो सड़क, रेल और हवाई मार्ग से छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक की यात्रा का समय और दूरी दर्शाता है। दूरी को नीली पट्टियों में दिखाया गया है, और यात्रा का समय मार्करों के साथ लाल रेखा द्वारा दर्शाया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Politics: शहीद जवानों पर भूपेश बघेल की हैरान कर देने वाली राजनीति! दे डाला ऐसा बयान… देखें Video

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 1383 करोड़ के 13 कार्यों के प्रस्ताव मंत्रालय को भेजे गए हैं। उन्होंने प्रस्तावों को जल्द स्वीकृत करने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर जल्द से जल्द सकारात्मक पहल (Chhattisgarh to Ayodhya Road) करने का आश्वासन दिया है। बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्तमंत्री ओपी चौधरी, छत्तीसगढ़ के मुयमंत्री के सचिव पी दयानंद, राहुल भगत, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी और भारत सरकार के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh to Ayodhya Road: चंद घंटे में छत्तीसगढ़ से अयोध्या पहुंच जाएंगे यात्री, जल्द ही बनेगी सीधी रोड

ट्रेंडिंग वीडियो