घटना के समय सुनीता की नाबालिग बेटी घर पर ही थी। अपनी मां और नानी पर हमला होते देखकर नाबालिग गली की ओर भाग गई और और लोगों से मदद की गुहार करने लगी। लेकिन आरोपी बाप-बेटे के डर से मोहल्ले का कोई व्यक्ति दोनों महिलाओं का बचाव करने नहीं आया।
रायपुर शहर के अछोली इलाके में टॉयलेट बनाने की जिद एक खूनी कथा में बदल गई। यहां विधवा व उसकी मां की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि वह टॉयलेट बनवाना चाह रही थी। इस वारदात को उसके ससुर व जेठ ने अंजाम दिया। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रायपुर•Mar 07, 2021 / 01:52 am•
Dhal Singh
टॉयलेट निर्माण स्थल पर हत्या के बाद मां-बेटी के पड़े शव।
Hindi News / Raipur / टॉयलेट बनाने की जिद बहू व उसकी मां पर पड़ी भारी, करोड़पति ससुर और जेठ ने दोनों को मार डाला