Read More News: ब्रेकिंग ! मसाला उद्योग में छापा, 91 बोरियों में मिले इस सामान को देख दंग रह गए अफसर रायपुर से हैदराबाद के लिए माना एयरपोर्ट से सबसे पहली उड़ान 6 बजे है, जबकि बाकी अन्य 3 उड़ानें दोपहर 1.15के पहले है। हैदराबाद के लिए रायपुर से अंतिम उड़ान शाम 7.45 बजे है। हैदराबाद से रायपुर के लिए पहली उड़ान सुबह 6 बजे और आखिरी उड़ान शाम 5.50 बजे हैं।
Read More News: देश सेवा की उम्मीद लेकर आए युवाओं के साथ बड़ा छल, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर एयर इंडिया के हैदराबाद-रायपुर-भोपाल-रायपुर को मिलाकर कुछ 5 उड़ानें हो चुकी है। एयर इंडिया के बाद अब जेट एयरलाइंस (9डब्ल्यू 183) पुणे के लिए सीधी उड़ान शुरू कर रहा है। एयर इंडिया अपनी उड़ान बंद कर चुका है।
Read More News: मुफ्त में इलाज के लिए बनवाना है स्मार्ट कार्ड तो पढ़ ले यह खबर, इस तारीख से यहां लगेगी कैंप पुणे के लिए यह फ्लाइट प्रत्येक रविवार को उपलब्ध रहेगी, लेकिन विमानन कंपनी पर अब रविवार के अलावा दूसरे दिनों में भी उड़ान संचालित करने का दबाव है।
यात्रियों की मांग है कि रविवार के अलावा अन्य दिनों में भी उड़ानों की सुविधा हो। अभी पुणे के लिए फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआत में इसका किराया 2500 से लेकर 3500 रुपए के बीच था, लेकिन बुकिंग बढऩे की वजह से अब किराया 7000 से 8000 रुपए तक पहुंच चुका है।