मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा,
प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के हित में दीपावली के पूर्व बड़ा निर्णय लेते हुए हमने उनके महंगाई भत्ता को 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने का निर्णय लिया है। हम सबको साथ लेकर सबका विकास करने की अपनी नीति पर अटल हैं। हमारे कर्मचारी परिवार को हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कर्मचारियों में खुशी है। बता दें कि पिछले दिनों सांसद विजय बघेल ने डीए सहित घोषणा पत्र में कर्मचारियों से जुड़ी घोषणाओं को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था।
एरियर्स की राशि देने की मांग उठी
डीए बढ़ाने की घोषणा के बाद इसके एरियर्स की राशि देने की मांग भी उठने लगी है।
कर्मचारी नेताओं का कहना है, डीए की राशि 1 जनवरी 2024 से दी जानी थी, लेकिन उन्हें यह राशि 1 अक्टूबर से दी जा रही है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा का कहना है कि सरकार डीए के बकाया एरियर्स की राशि कर्मचारियों के जीपीएफ फंड में समाहित करें।
फैक्ट फाइल
DA Hike in CG: शासकीय सेवकों को प्रतिमाह लाभ
श्रेणी- राशि
चतुर्थ श्रेणी – 725 से 2000
तृतीय श्रेणी – 850 से 3700
द्वितीय श्रेणी – 2400 से 7100
प्रथम श्रेणी – 3000 से 8500
मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को दी खुशखबरी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कर्मचारियों के
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा का वीडियो एक्स पर शेयर किया है। जिसमें सीएम साय ने लिखा है कि प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के हित में दीपावली के पूर्व बड़ा निर्णय लेते हुए हमने उनके मंहगाई भत्ता को 46% से बढ़ाकर 50% किए जाने का (DA Hike in CG) निर्णय लिया है। हम सबको साथ लेकर सबका विकास करने की अपनी नीति पर अटल हैं। हमारे कर्मचारी परिवार को हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं!