रायपुर

Amphan: चक्रवाती तूफान से छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बदलेगा मौसम, अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मेघालय समेत 8 राज्यों में अलर्ट जारी
 

रायपुरMay 18, 2020 / 01:05 am

ashutosh kumar

Amphan: चक्रवाती तूफान से छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बदलेगा मौसम, अलर्ट जारी

रायपुर. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश में चक्रवात ‘एम्फान’ का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान (एम्फान) के छत्तीसगढ़ में भी आने की आशंका जताई है। चक्रवाती तूफान के मद्देनजर बंगाल के तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। तूफान की आहट से छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी दी गई है। इस तूफान के कारण छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मेघालय समेत 8 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को तूफान ने दोरनापाल में तबाही मचाई थी। इस तूफान के कारण दर्जनों घरों की छत उड़ गई और बड़ी संख्या में कई जगहों पर पेड़ भी गिरे जिससे कई लोगों की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा था।

तटीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान के प्रभाव से 19 मई से राज्य के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं क्षेत्रीय मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि कम दबाव का क्षेत्र भयंकर चक्रवात में बदल सकता है और यह 17 मई तक उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि इसके 18 से 20 मई के दौरान उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढऩे और फिर पश्चिम बंगाल तट की ओर बढऩे की संभावना है। मछुआरों को 18 मई से 21 मई तक पश्चिम बंगाल-ओडिशा तटों और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के पास नहीं जाने की सलाह दी गई है और जो समुद्र में हैं, उन्हें 17 मई तक तटों की ओर लौटने को कहा गया है।

हवा की गति रहेगी तेज
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों और इसके आसपास 45 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवाएं चलने और फिर 19 मई की दोपहर से 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। हवाओं की गति 20 मई की सुबह 75 से 85 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है।

Hindi News / Raipur / Amphan: चक्रवाती तूफान से छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बदलेगा मौसम, अलर्ट जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.