CG Fraud News: 5 ठिकानों पर छापामारा गया
वहीं, बुक्स में फर्जी एंट्री कर फर्म को
नुकसान में चलाना दिखाया जा रहा था। तलाशी के दौरान इसके दस्तावेज मिलने के बाद ठेकेदारों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आयकर विभाग की जांच लगातार चौथे दिन सोमवार को ठेकेदारों के रायपुर के अंवति विहार स्थित घर और मुख्या दफ्तर में चल रही है। जांच देर रात तक पूरी होने की संभावना अधिकारियों ने जताई है।
उल्लेखनीय है कि 17 जनवरी को रेलवे ठेकेदारों के
रायपुर और रायगढ़ स्थित 5 ठिकानों पर छापामारा गया था। इस दौरान तलाशी में मिले 75 लाख रुपए की ब्लैकमनी को सीज कर लिया गया। साथ ही प्रॉपर्टी के दस्तावेजों और ट्रांजेक्शन के संबंध में बैंको से स्टेटमेंट और राजस्व विभाग से जानकारी मांगी गई है।