scriptCyclone Dana Alert: छत्तीसगढ़ में भी कहर बरपाएगा साइक्लोन दाना? चलेंगी तूफानी हवाएं, 27 अक्टूबर तक बारिश की चेतावनी | Cyclone Dana Alert: Cyclone will wreak havoc in Chhattisgarh too | Patrika News
रायपुर

Cyclone Dana Alert: छत्तीसगढ़ में भी कहर बरपाएगा साइक्लोन दाना? चलेंगी तूफानी हवाएं, 27 अक्टूबर तक बारिश की चेतावनी

Cyclone Dana Alert: चक्रवाती तूफान दाना का असर ​छत्तीसगढ़ में भी रहेगा। इसे लेकर चेतावनी जारी हुई है। तूफान के असर से प्रदेश में 27 तक बारिश का अलर्ट है..

रायपुरOct 24, 2024 / 02:24 pm

चंदू निर्मलकर

Cyclone Dana, Cyclone Dana Update, Cyclone Dana in cg
Cyclone Dana Alert: साइक्लोन दाना के असर से प्रदेश में 25 से 27 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं, 25 व 26 अक्टूबर को उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में 30 से 40 किमी की गति से तूफानी हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को साइक्लोन मध्य-पूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित है।

Cyclone Dana Alert: किसानों को होगा बड़ा नुकसान

Cyclone Dana Alert: ओडिशा में आए साइक्लोन का असर छत्तीसगढ़ में पड़ता ही है। हालांकि इसका व्यापक प्रभाव नहीं पड़ता, लेकिन तेज हवाएं व बारिश होने का ट्रेंड रहा है। तेज हवाएं चलने से धान की फसल गिर जाएगी। इससे किसानों का बड़ा नुकसान होगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 40 किमी की गति कोई कम नहीं होती। इससे कई बार पोल उखड़ जाते हैं।
यह भी पढ़ें

Cyclone Dana Alert: छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान दाना का असर, 40 किमी की रफ़्तार से चलेगी तूफानी हवाएं, 2 दिन तक बारिश की संभावना

रात में ठंड का एहसास

होर्डिंग व पोस्टर भी उड़ जाते हैं। इन दिनों प्रदेश में धान कटाई का काम चल रहा है। बारिश से नुकसान होने की आशंका है। बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33.2 व न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री रहा। ये सामान्य से ज्यादा है। हालांकि रात में आउटर में हल्की ठंड महसूस होने लगी है। शहर में जहां हरियाली है, वहां भी हल्की ठंड महसूस हो रही है।

अंबिकापुर में सबसे ज्यादा ठंड

अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री पर आ गया है। यह सामान्य से आधा डिग्री कम है। प्रदेश में अंबिकापुर का तापमान सबसे कम रहा। वहीं, पेंड्रारोड में पारा 17 डिग्री पर रहा। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई। बस्तर संभाग में बारिश थम गई है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी। तेज गर्जना भी होने की आशंका है। इससे कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिर सकती है।

Hindi News / Raipur / Cyclone Dana Alert: छत्तीसगढ़ में भी कहर बरपाएगा साइक्लोन दाना? चलेंगी तूफानी हवाएं, 27 अक्टूबर तक बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो