scriptसाइबर ठगों के जाल में आए शिक्षक, फेसबुक में सस्ते बोलेरो का लालच देकर की लाखों ठगी | cyber criminal cheated teacher in raipur | Patrika News
रायपुर

साइबर ठगों के जाल में आए शिक्षक, फेसबुक में सस्ते बोलेरो का लालच देकर की लाखों ठगी

CG Cyber Crime : साइबर ठगों ने फेसबुक में सस्ते में बोलेरो वाहन बेचने का ऑफर दिया था।

रायपुरJun 06, 2023 / 05:20 pm

चंदू निर्मलकर

साइबर ठगों के जाल में आए शिक्षक, फेसबुक में सस्ते बोलेरो का लालच देकर की लाखों ठगी

साइबर ठगों के जाल में आए शिक्षक, फेसबुक में सस्ते बोलेरो का लालच देकर की लाखों ठगी

CG Cyber Crime : साइबर ठगों ने फेसबुक में सस्ते में बोलेरो वाहन बेचने का ऑफर दिया था। इसके झांसे में एक शिक्षक आ गए और 2 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें

गैंग बनाकर अलग-अलग इलाकों से करते थे चोरी, पुरानी गाड़ियों को बनाते थे निशाना, हुआ ये बड़ा खुलासा


पुलिस के मुताबिक शीतलापारा निवासी सीतेश साहू दुर्ग में शिक्षक है। फेसबुक में सस्ते में बोलेरो वाहन बेचने का विज्ञापन दिया गया था। (CG Cyber Alert) इसकी कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए बताया गया था। सस्ते में बोलेरो खरीदने के लिए सीतेश ने उसमें दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया। बोलेरो पंसद आने पर सीतेश ने सौदा पक्का कर लिया। (Cyber Crime Update) इसके बाद साइबर ठगों ने उसे कभी आरटीओ, तो कभी अन्य दस्तावेज के नाम पर 2 लाख 37 हजार 028 रुपए जमा करवा लिया।
इसके बाद ठगों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। (Cyber Crime News) इसकी शिकायत सीतेश ने आरंग थाने में की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Hindi News / Raipur / साइबर ठगों के जाल में आए शिक्षक, फेसबुक में सस्ते बोलेरो का लालच देकर की लाखों ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो