यह भी पढ़ें: जिसके लिए पति को छोड़ा अब प्रेमी ने भी मुंह मोड़ा, पीड़िता ने थाने में की शिकायत, FIR दर्ज
इस पर महर्षि राजी हो गया और उसने 5 हजार रुपए पेटीएम कर दिया। इसके बाद आरोपी ने कहा कि बाइक का रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर 10 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा। पीड़ित ने राशि जमा कर दिया। इसके बाद आरोपी ने कहा आपके द्वारा भेजा गया पैसा, उनके खाते में शो नहीं कर रहा है। दोबारा उतनी राशि जमा करने के लिए कहा। पीडि़त उसकी बातों में आ गया और फिर उतनी राशि जमा कर दिया। इस तरह आरोपी अलग-अलग बहाने करके 91 हजार 412 रुपए जमा करवा लिया है।यह भी पढ़ें: प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका ने खुद को जला लिया जिंदा, गिरफ्तार प्रेमी निकला कोरोना पॉजिटिव
20 हजार रुपए ब्लॉक कराया पुलिस ने
ऑनलाइन ठगी की शिकायत करने के बाद राखी पुलिस ने सायबर सेल के जरिए ठगों के खातों को ब्लॉक कराकर करीब 20 हजार रुपए रिफंड कराया है। इस राशि को आरोपी नहीं निकाल पाए थे। उल्लेखनीय है कि सायबर फ्रॉड की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 155260 जारी किया गया है। ऑनलाइन ठगी होने के तत्काल बाद इस नंबर में शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। इससे ठगी की राशि भी रिफंड होता है।
लगातार हो रही ठगी
ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग, भुगतान, एटीएम-क्रेडिट कार्ड अपडेट करने आदि के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। पुलिस कई बार एडवाइजरी जारी कर चुकी है।