scriptCricket news: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज जून में, छह टीमों के बीच होगा मुकाबला, प्रत्येक में 20 क्रिकेटर शामिल | Cricket news: Chhattisgarh Cricket Premier League | Patrika News
रायपुर

Cricket news: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज जून में, छह टीमों के बीच होगा मुकाबला, प्रत्येक में 20 क्रिकेटर शामिल

छत्तीसगढ़ के क्रिकेट खिलाडिय़ों को देशभर में पहचान दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर टी-20 लीग (सीसीपीएल) का आयोजन करने जा रहा है।

रायपुरFeb 29, 2024 / 11:10 pm

Dinesh Kumar

cg news

Cricket news: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज जून में, छह टीमों के बीच होगा मुकाबला, प्रत्येक में 20 क्रिकेटर शामिल

रायपुर. छत्तीसगढ़ के क्रिकेट खिलाडिय़ों को देशभर में पहचान दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर टी-20 लीग (सीसीपीएल) का आयोजन करने जा रहा है। गुरुवार को सीएससीएस ने सीसीपीएल के आयोजन की आधिकारिक घोषणा की। इस टूर्नामेंट में केवल प्रदेश के क्रिकेटर ही खेलेंगे। आईपीएल की तर्ज पर छह टीमों का गठन किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक टीम में 16-20 (कुल 120) खिलाड़ी शामिल होंगे। खिलाडिय़ों को नीलामी के माध्यम से टीमें अपने लिए चुने सकेंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत जून के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में होगी। इस टूर्नामेंट को बीसीसीआई से स्वीकृति मिलने के बाद सीएससीएस आयोजन करने जा रहा है।

संबंधित खबरें

रायपुर की मेजबानी में होगा पूरा टूर्नामेंट
इस टूर्नामेंट को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। राउंड रॉबिन के आधार पर 6 टीमों के बीच कुल 18 मैच खेले जाएंगे। एक दिन में दो मैच भी होंगे। इस प्रतियोगिता के विजेता को 31 लाख रुपए नकद व उपविजेता 21 लाख रुपए नकद राशि प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए 7 सदस्यीय समिति का गठित की गई है, जिसके चेयरमैन प्रमोद शंकर शर्मा को बनया गया है।
4 श्रेणियों के क्रिकेटरों को मौका
ंए श्रेणी (आइकॉन खिलाड़ी): सीनियर स्तर के रणजी खिलाड़ी
बी श्रेणी: रणजी और अंडर-23 स्तर के खिलाड़ी
सी श्रेणी: अंडर-19 खिलाड़ी
डी श्रेणी: जिला स्तर के खिलाड़ी-जो राज्य टीम में नहीं शामिल
(प्रत्येक टीम में एक अंडर-19 खिलाड़ी अनिवार्य होगा। सभी श्रेणी के खिलाडिय़ों की बेस प्राइस अलग-अलग होगी।)
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8tl9fk
प्रत्येक टीम के पास कुल 25 लाख रुपए
खिलाडिय़ों को नीलामी के माध्यम से टीम फ्रेंचाइजी अपनी टीमों में शामिल कर सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक टीम के पास 25 लाख रुपए होंगे, जिसमें से टीमें आइकॉन समेत 20 खिलाड़ी खरीद सकेंगी। लीग को आयोजित लिए देश की शीर्ष स्पोट्र्स इवेंट कंपनी आईटीडब्ल्यू से सीएससीएस ने अनुबंध किया है। खिलाडिय़ों के ग्लोबल एक्सपोजर के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लीग के प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा यूट्यूब चैनल में भी प्रसारण किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / Cricket news: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज जून में, छह टीमों के बीच होगा मुकाबला, प्रत्येक में 20 क्रिकेटर शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो