यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बाहर से आने वाले फैला रहे कोरोना, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
21 से 30 वर्ष के ज्यादा संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 दिनों में सबसे ज्यादा 21 से 30 वर्ष के लोग सबसे ज्यादा संक्रमित हुए हैं। इनकी संख्या 173 है। वहीं, 31 से 40 वर्ष वाले 160 तथा 41 से 50 वर्ष वाले 133 हैं। शून्य से दस वर्ष वालों 29 हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि किसी ना किसी काम से सबसे ज्यादा घर से बाहर 21 से 30 तथा 31 से 40 वर्ष वाले निकलते हैं। इन्हें सबसे ज्यादा खतरा रहता है फिरभी यह मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से कतराते हैं।
57 फीसदी पुरुष तो 43 फीसदी महिला संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में विगत दस दिनों में जितने नए मरीजों की पहचान हुई हैं उसमें 57 फीसदी पुरुष तथा 43 फीसदी महिलाएं शामिल हैं। पुरुष की लापरवाही के कारण ही महिलाएं संक्रमित हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को रोकने का सबसे आसान उपाय यह है कि सर्दी, खांसी, बुखार आदि कोई भी लक्षण दिखें तो तत्काल जांच कराएं और चिकित्सक की सलाह से ही कोई भी दवाई लें।
शहर में रेड जोन वाले एरिया (10 दिनों में मिले मरीज)
अवंति बिहार (41), अमलीडीह न्यू (38), पंचपेडीनाका (32), मोवा (27), समता कॉलोनी व रामकुंड (26), डंगनिया व डीडी नगर (25), शंकरनगर न्यू (24), राजेंद्र नगर (22), कबीरनगर व मारूति (21) खमारडीह (21), कटोरातालाब (20), टाटीबंध (16), देवेंद्रनगर (15), कोटा (15) भटगांव (15) हीरापुर (15) बोरियाखुर्द (14) चंगोराभाठा (13), रायपुरा (13) शैलेंद्रनगर टैगोरनगर (15) सड्डू व दलदल सिवनी (12) तेलीबांधा (11) सदर बाजार (10)।
यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग में छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने मारी बाजी, टीकाकरण में पुरुषों को पीछे छोड़ा
येलो जोन
प्रोफेसर कॉलोनी (9), आमापारा (9), डब्ल्यूआरएस कॉलोनी (7), बैरनबाजार (7), मेकाहारा के समीप (7), सीजी नगर (7), टिकरापारा (6), पुरानी बस्ती (6), एम्स और आमानाका (6), गुढियारी (6), आमासिवनी (6), सुंदरनगर (5), खमतराई श्रीनगर (5), कचना (5), मठपुरैना (5), भाटापारा (5)।
मेडिकल कॉलेज माइक्रोबायोलॉजी (कम्युनिटी मेडिसिन) के एचओडी डॉ. निर्मल वर्मा ने कहा, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 से अधिक उम्र वाले तथा 45 के पार को-मार्बिड लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है। सामान्य लोगों तक टीका पहुचंने में अभी समय लगेगा, इसलिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग ही फिलहाल वैक्सीन है। सर्दी-खांसी व अन्य लक्षण दिखते ही तुरंत जांच करानी चाहिए।
जिले में 10 दिनों में मिले मरीज
28 फरवरी- 59
1 मार्च- 72
2 मार्च- 68
3 मार्च- 88
4 मार्च- 67
5 मार्च- 98
6 मार्च- 98
7 मार्च- 66
8 मार्च- 96
9 मार्च- 161