यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बिगड़े हालात: कोरोना की ग्रोथ रेट में इस प्रदेश ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा
लॉकडाउन का असर पड़ेगा- पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आरके पंडा ने सबसे पहले ‘पत्रिका’ को बताया था कि 20 अप्रैल के करीब पीक आ सकता है। वे कहते हैं कि Lockdown का असर पड़ेगा, कितना अभी नहीं कहा जा सकता। इतना जरूर है कि संक्रमित व्यक्तियों से वायरस स्प्रेड नहीं होगा। मगर, हमें पीके के लिए और 7-8 दिन इंतजार करना होगा।
1 अप्रैल को 4000 से अधिक मरीज मिले, मंगलवार को 15 हजार पार
आंकड़ों के लिहाज से समझा जाए तो 1 अप्रैल को 4617 मरीज मिले थे, 34 मौत रिपोर्ट हुई थी। 13 अप्रैल को 15121 मरीज मिले और 109 लोगों की जान चली गई। 47 पुरानी मौतें भी जोड़ी गईं। ये आंकड़ा यह बताने के लिए काफी है कि प्रदेश इस बीमारी के चलते बेहद ही नाजुक दौर से गुजर रहा है।
यह भी पढ़ें: कोरोना नेगेटिव होने पर ही मिलेगा छत्तीसगढ़ में प्रवेश, वरना क्वारंटीन होना पड़ेगा
रायपुर पं. जेएनएम मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मल वर्मा ने कहा, पीक को लेकर कई तरीके से कैल्कुलेट किया जाता है। कई देशों के आंकड़े और अपने देश के राज्यों के आंकड़ों को देखा जाता है। अभी कुछ भी कहना जल्दबादी होगी। हां, लॉकडाउन का असर रहेगा। अगर, ग्राफ फ्लैट होता है तो निश्चित तौर पर अच्छे संकेत होंगे। अभी गिरावट नहीं आएगी।
इन जिलों में 5 हजार से ज्यादा एक्टिव
रायपुर 26270, दुर्ग 19272, राजनांदगांव 10639, बिलासपुर 6347
एक नहीं सभी जिले प्रभावित