19,692 जांच ही हुईं, बुधवार की तुलना में 6,836 टेस्ट कम
बुधवार को 26,528 कोरोना टेस्ट में 456 मरीज मिले थे, जबकि गुरुवार को छुट्टी के दिन सिर्फ 19,692 टेस्ट हुए और उनमें ही 378 मरीज मिल गए। ज्यादा टेस्ट होते तो संक्रमितों की संख्या अधिक होती।
राजधानी में खतरा तेजी से बढ़ रहा
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण (COVID cases increased rapidly in CG) फिर से पैर पसारने लगा है। संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा सैंपल जांच कर संक्रमण के प्रसार को रोकने में जुटा हुआ है, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। स्वास्थ्य विभाग की अपील के बाद भी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नही कर रहे हैं। राजधानी का अवंति बिहार, अमलीडीह न्यू और पचपेड़ी नाका कोरोना वायरस के नए हॉटस्पॉट बन गए हैं।प्रदेश की स्थिति
कुल मरीज- 315864
एक्टिव- 3537
डिस्चार्ज- 308452
मौतें- 3875