नए साल का जश्न मनाते समय इन खास बातों का जरूर रखें ध्यान वरना दर्ज होगी FIR
अब प्रदेश में सिर्फ 11,939 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं। यह पहली बार जब एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हजार के नीचे उतरी है। उधर, बीते 24 घंटे में 14 मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। इनमें सर्वाधिक 3 मौतें रायपुर में हुईं। दुर्ग और राजनांदगांव में 2-2 मौतें हुईं। अब तक 3,350 लोग जान गवां चुके हैं।4 जोड़ी ट्रेनों के समय में हुआ फेरबदल, सफर शुरू करने से पहले जरूर देख लें टाइम टेबल
जिला- 29 दिसंबर 30 दिसंबररायपुर- 52,354- 175
छत्तीसगढ़- 2,77,471- 1,069
प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 2,78,540
एक्टिव- 11,939
डिस्चार्ज- 2,63,251
मौतें- 3,350