यह भी पढ़ें: तीसरी लहार की आशंका के बीच छत्तीसगढ़ में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज
हालांकि प्रदेश में विगत 2 दिनों बाद कोरोना की बढ़ती रफ्तार से राहत मिली है। मंगलवार को 142 नए केस मिले हैं, जिसमें सर्वाधिक 21 बस्तर जिले के हैं। जांजगीर-चांपा में 17 तथा बीजापुर में 15 मरीज मिले हैं, जबकि अन्य जिलों में 10 से कम केस आए हैं। रायपुर जिले में 8 केस मिले हैं।यह भी पढ़ें: फिर बढ़ी सख्ती: दोनों डोज लगवा चुके हवाई यात्रियों को भी देनी होगी RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट
प्रदेश में 24 घंटे में 177 डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 2 की मौत हुई है। 40555 सैंपल जांच हुई है। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत है, जो सोमवार को 0.6 पहुंच गई थी। सोमवार को प्रदेश में 236 तथा रविवार को 214 केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। तीसरी लहर की आशंका जताई जाने लगी थी।यह भी पढ़ें: कोरोना के बीच नया खतरा: रायपुर में इस बीमारी के 2 मरीज मिले, जानें और बचाव
प्रदेश में अब तक
संक्रमण- 1002600
डिस्चार्ज- 987189
एक्टिव- 1881
मौत- 13530