यह भी पढ़ें:
CG By Election: कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने बीजेपी पर कसा तंज, देखें Video… हालांकि मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह से शांत कराया। हालांकि दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से जमकर नारेबाजी हुई। चंगोरा भाटा मतदान केंद्र में अलग ही नजारा देखने को मिला।
कांग्रेस ने वोटर्स के लिए यहां पोहा की व्यवस्था की है। वहीं कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टी पोलिंग बूथ तक अपने वाहनों से वोटर्स को छोड़ रहे हैं। दोपहर 1 बजे से रायपुर दक्षिण में 28.37 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
साथ ही उपचुनाव के मद्देनजर यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी
मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध हो और मतदाता स्वतंत्र रूप से अपने मत का प्रयोग कर सकें। बता दें कि बुधवार 13 नंवबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। उप निर्वाचन के लिए 266 मतदान केंद्र बनाए गए है।
जिसमें 253 सामान्य व 13 सहायक बूथ बनाए गए हैं। इनमें 10 पिंक बूथ और 5 युवा और 1 दिव्यांग बूथ शामिल है। मतदान के लिए ईवीएम मशीन में बीयू 532, सीयू 266 व वीवीपीएटी 266 शामिल हैं, वहीं रिजर्व में बीयू 182, सीयू 112 व वीवीपीएटी 146 है।