प्राकृतिक आवास को विकसित करने पर फोकस : कंजर्वेशन प्लान तैयार करने का मुख्य उद्देश्य वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास (हैबिटेट्स) को विकसित करना है। इसके तहत रिजर्व क्षेत्र में जहां वन्य जीव ज्यादा पाए जाते हैं वहां जरूरत के अनुसार उनके लिए सुविधाएं जुटाई जाएंगी।
मोबाइल एप का उपयोग
टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्य जीवों की प्रमाणित फोटो जुटाने पर रिजर्व क्षेत्र के वन अमले को खास तौर पर लगाया गया है। उन्हें मोबाइल में एक खास तरह का एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया है। इसमें टाइम, लोकेशन और डेट का उल्लेख तस्वीर के साथ हो जाता है। इस तस्वीर को ही प्रमाणित माना जाता है। इससे वन्य जीवों की गणना में पुराने ट्रैकिंग कैमरों पर निर्भरता कम हुई है।एनटीसीए से मंजूरी मिलते ही काम होगा शुरू
कंजर्वेशन प्लान चार महीने की विभागीय मशक्कत के बाद तैयार हो चुका है। चार किताबनुमा प्लान दिल्ली स्थित एनटीसीए (नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी) को मंजूरी के लिए भेजा गया है। देश के 50 टाइगर रिजर्व क्षेत्र में से 3 ऐसे रिजर्व क्षेत्र थे, जिनका प्लान तैयार नहीं हो पाया था। इंद्रावती टाइगर रिजर्व भी उनमें से एक था। अब जबकि 41 साल के बाद प्लान भेजा गया है तो वन अमले को उम्मीद है कि मंजूरी जल्द मिल जाएगी और इस दिशा में रिजर्व क्षेत्र के अंदर काम भी शुरू हो जाएगा।एके श्रीवास्तव, सीसीएफ (वन्य प्राणी) इंद्रावती टाइगर रिजर्व