scriptप्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सर्द रातों में केंद्रों पर निगरानी कर रहे हैं कांग्रेस कार्यकर्ता | Congress worker Monitoring Strong Room in this cold weather in CG | Patrika News
रायपुर

प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सर्द रातों में केंद्रों पर निगरानी कर रहे हैं कांग्रेस कार्यकर्ता

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी और कार्यकर्ता सभी जिलों में स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं

रायपुरNov 26, 2018 / 08:45 am

Deepak Sahu

Chhattisgarh election

प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सर्द रातों में केंद्रों पर निगरानी कर रहे हैं कांग्रेस कार्यकर्ता

रायपुर. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी और कार्यकर्ता सभी जिलों में स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं। गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ऐसे निर्देश दिए थे। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल इन निगरानी दलों को वहां 24 घंटे मौजूद रहने की अनुमति मांगने शनिवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय भी गया था।
कांग्रेस नेताओं ने कहा था, उनकी सूचना में इवीएम से छेड़छाड़ करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों को बाहर से बुलाया गया है। वे लोग मशीनों को आधुनिकतम तकनीक की मदद से प्रभावित कर सकते हैं। उसके बाद से ही कांग्रेस के लगभग सभी प्रत्याशी स्ट्रांग रूम के पास टेंट लगाकर अथवा खुले में ही डेरा जमाकर बैठ गए हैं। 12 से 15 कार्यकर्ताओं का समूह रात में भी बारी-बारी से वहां जागकर स्ट्रांग रूम पर नजर बनाए हुए है। जशपुर की दुर्घटना के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता निगरानी उठाने के मूड में नहीं दिख रहे।

भूपेश बोले- अधिकारियों ने पैदा किया अविश्वास
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पार्टी कार्यकर्ता पंकज तिर्की को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। अपने टिवटर अकाउंट पर भूपेश ने लिखा कि भाजपा सरकार और उसके अधिकारियों के कारनामों ने इतना अविश्वास पैदा कर दिया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जान जोखिम में डालकर इवीएम की रखवाली करनी पड़ रही है।

Hindi News / Raipur / प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सर्द रातों में केंद्रों पर निगरानी कर रहे हैं कांग्रेस कार्यकर्ता

ट्रेंडिंग वीडियो