कांग्रेस नेताओं ने कहा था, उनकी सूचना में इवीएम से छेड़छाड़ करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों को बाहर से बुलाया गया है। वे लोग मशीनों को आधुनिकतम तकनीक की मदद से प्रभावित कर सकते हैं। उसके बाद से ही कांग्रेस के लगभग सभी प्रत्याशी स्ट्रांग रूम के पास टेंट लगाकर अथवा खुले में ही डेरा जमाकर बैठ गए हैं। 12 से 15 कार्यकर्ताओं का समूह रात में भी बारी-बारी से वहां जागकर स्ट्रांग रूम पर नजर बनाए हुए है। जशपुर की दुर्घटना के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता निगरानी उठाने के मूड में नहीं दिख रहे।
भूपेश बोले- अधिकारियों ने पैदा किया अविश्वास
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पार्टी कार्यकर्ता पंकज तिर्की को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। अपने टिवटर अकाउंट पर भूपेश ने लिखा कि भाजपा सरकार और उसके अधिकारियों के कारनामों ने इतना अविश्वास पैदा कर दिया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जान जोखिम में डालकर इवीएम की रखवाली करनी पड़ रही है।