बताया जाता है कि बैठक में टिकट के दावेदारों के नामों पर एक बार फिर मंथन किया जाएगा। इसमें ज्यादातर फोकस हारी हुई सीटों पर रहेगा। इसके बाद नामों की सूची स्क्रीनिंग कमेटी को भेजी जाएगी। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन बैठक लेंगे। बताया जाता है कि यहां भी हर विधानसभा के दावेदारों के नामों पर मंथन होगा।फिर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिलने नामों पर टिक लगाकर उसे फाइनल सूची तैयार की जाएगी। इस सूची को केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा। इसके बाद ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। बताया जाता है कि कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट से 15 से 20 नामों की घोषणा कर सकती है। इसमें हारी हुई सीटों पर ज्यादा फोकस रहेगा।
दिनभर बैठकों का दौर कांग्रेस में शुक्रवार को दिनभर बैठकों का दौर चलेगा। इन बैठकों में कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद रहेंगे। बैठक की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रोटोकॉल समिति की बैठक से होगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे से संचार विभाग (CG election 2023) और इसके बाद योजना एवं रणनीति समिति की बैठक होगी। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय नेतृत्व ने इन समितियों का गठन किया है। इसकी जिम्मेदारी प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को दी गई है। इन बैठकों में आगे विधानसभा चुनाव की रणनीति और कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
वरिष्ठ पर्यवेक्षक करेंगे दावेदारों से चर्चा कांग्रेस में टिकट वितरण से पहले वरिष्ठ पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह कार्यकर्ताओं का मन टटोलने 22 सितम्बर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौर वे रायपुर, बिलासपुर और धमतरी जिले के दावेदारों से मुलाकात तक चर्चा करेंगे। टिकट वितरण से पहले यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। बताया जाता है कि दावेदारों से चर्चा करने के (CG election 2023) बाद वे अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक वरिष्ठ पर्यवेक्षक सिंह शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में रायपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत समस्त विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी एवं दावेदारों के साथ भेंट एवं चर्चा करेंगे।
दोपहर 3 बजे शहर कांग्रेस कमेटी की बारी आएगी। इसके बाद वे दूसरे दिन शनिवार को सुबह 10 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे बिलासपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी और दोपहर 3 बजे शहर कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी एवं दावेदारों के साथ भेंट एवं चर्चा करेंगे। शाम 5 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे। वे 24 सितम्बर को धमतरी के लिए रवाना होंगे और यहां भी पदाधिकारियों और दावेदारों से चर्चा करेंगे।
chhattisgarh election date 2023, chhattisgarh election results 2023, chhattisgarh assembly election 2013, Chhattisgarh election 2023, chhattisgarh assembly seats, Chhattisgarh
BJP , Chhattisgarh
Congress , CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh ka ran,Chhattisgarh voting date,Chhattisgarh assembly polls, CG polls,CG chunav 2023, cg assembly election,cg assembly election 2023,cg vidhansabha chunav, cg vidhansabha chunav 2023, chhattisgarh election2023, CG vidhan sabha election 2023, Chhattisgarh
Assembly Elections 2023 , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023,cg bjp/ congress party, cg politics/ political,cg assemby election 2023,cg election campaign,cg election rally, cg election manifesto, cg state election 2023, cg party candidate bjp, cg election candidate congress,cg election candidate bjp candidate list of congress, cg candidate list congress, cg leader statement bjp, cg Congress leader statement